नीतीश राज में शमशान बना बिहार, चमकी बुखार के बाद लू से 46 लोगों की मौ-त, आसमान से बरप रहा कहर

भीषण गर्मी के बीच मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के जिलों में फैले चमकी बुखार के प्रकोप से तबाही मची हुई है। 15वें दिन शनिवार को 18 और बच्चों की मौ-त हो गई। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन मुजफ्फरपुर में मासूमों की मौ-त के हालात से निबटने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी लेने रविवार को मुजफ्फरपुर आएंगे।

गर्मी तोड़ सकती है 53 साल का रिकॉर्ड : उत्तर पूर्वी बिहार को छोड़ पटना समेत बाकी हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में है। पटना में पारा 53 साल का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है। यहां का अधिकतम पारा 45.8 डिग्री दर्ज किया गया।

दूसरी ओर बिहार में शनिवार को लू ने भयंकर कहर बरपाया। इसकी चपेट में आकर 46 लोगों की मौ-त हो गई। औरंगाबाद में 27, गया में 14 और नवादा में पांच लोगों की जान चली गई। औरंगाबाद के सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने भी हीट स्ट्रोक से 27 लोगों की मौ-त की पुष्टि की है। वहीं, गया के डीएम ने लू से 12 लोगों की मौ-त बात कही है। राज्य सरकार ने लू से मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मरने वालों लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।.

औरंगाबाद जिले में शनिवार की दोपहर 12 बजे से मौ-त का सिलसिला शुरू हुआ। देर रात तक एक-एक कर 27 लोगों की मौ-त हो गई। जिले के सिविल सर्जन ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि पीड़ितों को तेज बुखार आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में लाया गया जहां इनकी मौ-त हो गई। डीडीसी घनश्याम मीणा ने बताया कि सदर अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती की गई है। हीट स्ट्रोक से पीड़ित कई लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उधर, गया के डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विभिन्न जिलों के 25 लोगों का इलाज किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *