चमकी बुखार पर मंगल पांडे की कुर्सी खतरे में, नीतीश कुमार इस्तीफे के लिए बना रहे हैं दबाव

PATNA: चमकी बुखार से बिहार में अब तक 170 से ज्यादा बच्चों की जान जा चुकी है। अब बिहार सरकार के भीतर भी खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं। खबर मिली है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का इस्तीफा मांग रहे हैं। मंगल पांडे हाल ही में एक बार फिर चर्चा में आए जब वह चमकी बुखार के हाहाकार के बीच प्राइवेट हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंचे। खबर ये भी है कि मंगल पांडे इस्तीफा नहीं देंगे।

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार मंगल पांडे पर इस्तीफे के लिए दबाव बना रहे हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि सीएम नीतीश कुमार का मानना है कि चमकी बुखार से जा रही बच्चों की जान के मामले में इस इस्तीफे से थोड़ी राहत मिल सकती है। सीएम का मानना है कि चमकी बुखार का मामला सीएम से अधिक संबंधित स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी थी। और यह जिम्मा स्वास्थय मंत्री मंगल पांडे का है।

जानकारी यह भी मिली है कि नीतीश कुमार ने कहा- मंगल पांडे अभी इस्तीफा दे दें। बाद में उन्हें शामिल कर लिया जाएगा। जाहिर है ऐसे में एक ही सवाल उठ रहा है कि नीतीश कुमार जबरन मंगल पांडे से इस्तीफा मांग रहे हैं।

वहीं, मंगल पांडे के इस्तीफे के बीच बीजेपी का कहना है कि चमकी बुखार का यह मसला आज का नहीं है। यह हर साल होता है। इस बीमारी से निपटने के लिए कोई ठोस योजना बनानी चाहिए। ये काम बिहार सरकार को जल्द से जल्द करना चाहिए। बता दें कि स्वास्थय मंत्री होने के नाते सारी जिम्मेदारी मंगल पांडे के ऊपर है। वह बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *