डॉलर से महंगा हुआ प्याज, बाजार में बिक रहा 80 रूपये किलो

PATNA : देशभर के लोगों को प्याज की बढ़ती कीमतें रुला रही है वहीं प्याज की आसमान छूती कीमत ने आम लोगों के घरों तक का बजट बिगाड़ कर रख दिया है और वहीं देश के कई राज्यों में प्याज की कीमत 60-80 रुपये किलो तक जा पहुंची है।आपकों बता दें कि भाव खा रहे प्याज महराज ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है वहीं 15 रुपए से 20 रुपये किलो तक बिकने वाला यह प्याज आज 60 रुपए से से 80 रुपए किलो तक के भाव में बिक रहा है।

वहीं प्याज की बढ़ रही आसमानी कीमतों ने रसोई का जायका पुरी तरह से बिगाड़ कर रख दिया है वहीं राजधानी पटना के बाजारों में प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और यहां के मार्केट में प्याज की कीमतें 60 रुपए से 80 रुपये किलो तक पहुंच गई हैं जिससे आमजनता और आम लोग परेशान हैं।

आपकों बता दें कि दिल्ली और मुंबई में भी प्रयास 80 रुपये किलो तक प्याज के भाव पहुंच गया हैं और यहां के व्यापारियों के अनुसार प्याज की कीमतें अभी कम नहीं होंगी आने वाले समय में। ख़बरों के मुताबिक पिछले साल के सूखे और इस बार मॉनसून की देरी ने मुश्किलें सभी की बढ़ा दी हैं और कई जगहों पर मूसलाधार बारिश की वजह से बड़े पैमाने पर प्याज की फसल भी बुरी तरह से बर्बाद हो चुकी है लिहाजा बाजार के मंडियों में प्याज की सप्लाई कम हो गयी है और बढी हुई कीमतें लोगों आमजनता को रुला रही हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *