आज लॉन्च होगा पोर्टल, नाम-खाता-खेसरा की गलतियों का होगा सुधार, जमाबंदी की गड़बड़ियां सुधरवा सकेंगे

आज लॉन्च होगा पोर्टल, नाम, खाता और खेसरा की गलतियों का होगा सुधार, जमाबंदी की गड़बड़ियां ऑनलाइन सुधरवा सकेंगे

सूबे में जमाबंदियों की गड़बड़ियों में सुधार के लिए बुधवार से ऑनलाइन पोर्टल काम करने लगेगा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसके लिए परिमार्जन नाम का एक पोर्टल विकसित किया है। बुधवार को विभाग के मंत्री राम नारायण मंडल इस पोर्टल को लॉन्च करेंगे। पोर्टल के लॉन्च होने के बाद आम लोगों को अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

dailybiharlive, dailybihar।com, national news, india news, news in hindi, latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi

विभाग और वरीय पदाधिकारियों द्वारा ऐसी शिकायतों की मॉनिटरिंग की जाएगा। सूबे में डिजिटाइज्ड की गई 3.56 करोड़ से ज्यादा जमाबंदियों में दर्ज गड़बड़ियों के सुधार की प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने परिमार्जन पोर्टल विकसित किया है। इस पोर्टल के जरिए कोई भी रैयत जमाबंदी में गलतियों का सुधार एक महीने में करा सकेंगे।

इस पोर्टल के जरिए जमाबंदी के अलावा ऑनलाइन म्यूटेशन के बाद गड़बड़ियों में सुधार किया जाएगा। इसमें खरीददार, विक्रेता, जमाबंदी और खतियानी रैयत का नाम शामिल है। परिमार्जन पोर्टल के जरिए रैयत का नाम, खाता, खेसरा और रकबा में गलत इंट्री को सुधारा जाएगा।

सात स्टेप में भरा जाएगा आवेदन :

1. http://www.biharbhumi.bihar.gov.in/parimarjan/ को खोलें 2. अपनी शिकायत पोस्ट करें, इस लिंक पर क्लिक करें। 3. दिए गए कॉलम में नाम और पता के साथ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें। मोबाइल पर एक पासवर्ड आएगा, जिसको वेरिफाइ करने के बाद पेज खुलेगा। 4. नए पेज के भू विवरणी कॉलम में जमाबंदी से संबंधित शिकायत का विवरण लिखें।

5.परिवाद का विवरण कॉलम में शिकायत का विषय को चुनें। 6. विभाग द्वारा तय किए गए फार्म में सही जानकारी भरें और उसके साथ जरूरी कागजातों का एक पीडीएफ फाइल बना कर अपलोड करें। 7. फार्म समिट करने के बाद एक नंबर मिलेगा। जिससे मामले का ऑनलाइन ट्रैकिंग की जा सकेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *