पढ़ाने के अलावे अब बिहार के शिक्षक कोई फालतू काम नहीं करेंगे, केके पाठक ने जारी किया आदेश

जब से बिहार के शिक्षा विभाग में के के पाठक का ट्रांसफर हुआ है तब से नए नए परिवर्तन देखने को मिल रहा है. जो शिक्षक टाइम पर कभी स्कूल नहीं पहुंचते थे वह सिर्फ केके पाठक के नाम पर समय से पहले स्कूल पहुंचने लगे हैं. नियत समय पर क्लास में जाकर पढ़ाने लगे हैं. जिन बच्चों को पहले एमडीएम का अच्छा भोजन नहीं मिलता था अब उन्हें अच्छे अच्छे भोजन गुणवत्तापूर्ण वाले मिलने लगे हैं. इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है. केके पाठक ने एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि शिक्षकों को पढ़ाने के अलावा किसी और कार्य में ना लगाया जाए.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार केके पाठक ने हर एक जिले के शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि हमें जानकारी मिली है कि प्रखंड स्तरीय अधिकारी द्वारा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगाए जा रहे हैं. ऐसा नहीं चलेगा. गैर शैक्षणिक कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है. इसलिए तुरंत ध्यान दिया जाए और इस पर रोक लगाई जाए.

बताते चलें कि केके पाठक को जानकारी दी गई थी कि जिन शिक्षकों को निर्वाचन आयोग द्वारा b.l.o. बनाया गया है उन्हें मास्टर ट्रेनर बनाकर 4 से 5 दिनों के लिए ड्यूटी पर अन्य जगह भेजा जा रहा है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *