पटना के IGIMS में अब इलाज जांच और दवा मुफ्त, सिर्फ रजिस्ट्रेशन और बेड का शुल्क देना होगा

बिहार के लोगों को अधिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराए जाने को लेकर बिहार की नीतीश सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. बताया जाता है कि पटना के आईजीआईएमएस अर्थात इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस मैं लोगों का इलाज जांच और दवा मुफ्त दिया जाएगा. आसान भाषा में कहा जाए तो आईजीआईएमएस में इलाज करने के लिए ना तो एक भी पैसा देना होगा. नजहाज के लिए पैसा लगेगा और ना दवा के लिए एक भी रुपया देना होगा. सब कुछ मुफ्त में होगा. लोगों को सिर्फ रजिस्ट्रेशन चार्ज और बेड का शुल्क देना होगा.

आईजीआईएमएस में मरीजों को दवा और जांच की सुविधा मुफ्त :

पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में इलाज कराने वाले मरीजों को फरवर दवा, सभी जांच की सुविधा मुफ्त मिलेगी। इस संबंध में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने संकल्प जारी कर दिया।

पंजीयन शुल्क, निजी या डीलक्स वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए बेड और अन्य शुल्क देय होगा। इस अस्पताल को बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम (बीएमएसआईसीएल) के जरिये दवा और चिकित्सीय सामग्रियों की आपूर्ति होगी। अस्पताल प्रशासन के अनुसार बीएमएसआईसीएल से दवा और जांच किट आदि मिलते ही मरीजों को मुफ्त दवा और जांच की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

25 सितंबर 2023 को राज्य कैबिनेट ने दवा व जांच की सुविधा निशुल्क देने की स्वीकृति दे दी थी। संकल्प जारी होने के बाद अब यह प्रावधान लागू हो गया। आईजीआईएमएस एक स्वायत्तशासी संस्थान है। यहां मरीजों से जांच और दवा मद में शुल्क लिया जाता है। इससे आमजन को इलाज कराने में परेशानी होती है। ओपीडी व आईपीडी में भर्ती मरीजों के लिए जरूरी दवाओं की सूची बीएमएसआईसीएल को भेज दी है। अस्पताल ने 611 प्रकार की दवाइयों की सूची भेजी है। इनकी भारी मात्रा की जरूरत भी बताई गई। इनमें से कई दावों का टेंडर हो चुका है। उपलब्ध दवाइयां जल्द अस्पताल को भेजी जाएगी।

व्यवस्था लागू होने का था इंतजार

स्वास्थ्य विभाग ने 11 जून 2019 को जारी संकल्प द्वारा राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पतालों और अन्य सरकारी चिकित्सा संस्थान में दवा और चिकित्सकीय सामग्रियों की आपूर्ति बिहार चिकित्सा सेवाएं और आधारभूत संरचना निगम के माध्यम से करने का प्रावधान लागू है। यही व्यवस्था आईजीआईएमएस में लागू करने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *