बिहार में 500 करोड़ का निवेश, पटना-समस्तीपुर में खुलेगा सीमेंट फै​क्ट्री, लोगों को मिलेगी नौकरी

राज्य सरकार को सीमेंट की दो बड़ी कंपनियों ने निवेश का प्रस्ताव दिया है। इसमें बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक और ड्यूराटेक शामिल हैं। अल्ट्राटेक पटना में व ड्यूराटेक समस्तीपुर जिले में कुल 500 करोड़ निवेश करेगी। उद्योग विभाग ने दोनों के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है।

अल्ट्राटेक अपनी फैक्ट्री का करेगी विस्तार : बिड़ला समूह की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक पटना जिले के दनियावां के पास शाहजहांपुर थाना क्षेत्र स्थित अपनी सीमेंट फैक्ट्री का विस्तार करेगी। इसके लिए कंपनी करीब 350 करोड़ का निवेश करेगी। कंपनी के सूत्रों का कहना है कि बिहार में सीमेंट की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मांग की पूर्ति करने के लिए विस्तार करने की योजना है। उद्योग विभाग ने कंपनी के प्रस्ताव पर प्रारंभिक सहमति दे दी है। नई यूनिट लगने से प्रत्यक्ष रूप से 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की भी संभावना है।

ड्यूराटेक समस्तीपुर के ताजपुर में लगाएगी फैक्ट्री : ड्यूराटेक सीमेंट कंपनी ने समस्तीपुर के ताजपुर में फैक्ट्ररी लगाने का प्रस्ताव दिया है। कंपनी इस पर करीब 150 करोड़ रुपया निवेश करेगी। ड्यूराटेक के प्रस्ताव पर भी उद्योग विभाग ने सहमति दे दी है। अब कंपनी निवेश के जरूरी दूसरे लाइसेंस के लिए आवेदन करेगी।
बिहार में इसलिए कर रहे निवेश…

सीमेंट के निर्माण के लिए भारी मात्रा में चूना, पत्थर, जिप्सम तथा कोयले का इस्तेमाल होता है। इनकी ढुलाई पर आने वाले अधिक खर्च को बचाने के लिए सीमेंट कारखाने प्रायः कच्चे माल के क्षेत्रों के समीप ही स्थापित किए जाते हैं। बिहार में सीमेंट के लिए जरूरी कच्चा माल अभाव है, फिर यह निवेश क्यों? बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट केपीएस केसरी ने बताया कि बिहार में कई बड़े सेतु और पुल-पुलिया के निर्माण के साथ भवन भी बनाए जा रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ा फैक्टर सीमेंट कंपनियों को बिहार के औद्यौगिक प्रोत्साहन नीति के तहत मिलने वाली सुविधा है। जीएसटी प्रतिपूर्ति का लाभ मिलता है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *