पटना से चंडीगढ़ और बागडोगरा के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू, विमानों का नया शिड्यूल जारी

पटना से चंडीगढ़ और बागडोगरा के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू, विमानों का नया शिड्यूल जारी

पटना का मौसम साफ होने और डीजीसीए का अप्रुवल मिलने के बाद पटना एयरपोर्ट ने विमानों के ऑपरेशन के लिए नई शिड्यूल जारी कर दी है और यह प्रभावी भी हो गई है। अब पटना से यात्री सीधे चंडीगढ़ और बागडोगरा जा सकेंगे। इंडिगो की यह नई फ्लाइट 5 मार्च से चंडीगढ़ से रवाना होकर पटना एयरपोर्ट पर सुबह आठ बजे आएगी और साढ़े आठ बजे बागडोगरा के लिए रवाना हो जाएगी। बागडोगरा से यही फ्लाइट रवाना होकर पटना एयरपोर्ट पर दिन में 11:35 में लैंड करेगी और 12:05 बजे चंडीगढ़ के लिए टेकऑफ करेगी। सबसे खास बात यह है कि पटना से चेन्नई के लिए एक भी सीधी उड़ान नहीं है। नए शिड्यूल में विमानों की तादाद 49 हो गई है जो पहले 42 थी। पहली फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर गो एयर की है जो सुबह 7:20 बजे दिल्ली से पटना आएगी और बेंगलुरु को रवाना होगी।

पटना में कौओं की मौ/त बर्ड फ्लू से नहीं, ठंड से हुई थी, कोलकाता की लैब में 79 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव : पटना सिटी में 9 और पालीगंज में 2 यानी कुल 11 कौओं की ठंड की वजह से मौ/त हुई थी। ये बर्ड फ्लू या किसी अन्य बी/मारी से नहीं म/रे हैं। यह बात मंगलवार को रीजनल डिजीज डाइग्नोस्टिक लैब (आरडीडीएल) पूर्वी क्षेत्र कोलकाता से सभी सैंपलों की मिली रिपोर्ट में सामने आई।पशु स्वास्थ्य व उत्पादन संस्थान के निदेशक डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर सालभर निगरानी रखी जाती है। हर माह पूरे राज्य से मुर्गी, मुर्गा और संभावित पक्षियों के सैंपल कोलकाता जांच के लिए भेजे जाते हैं। पिछले माह पूरे राज्य से लगभग 700 से अधिक सैंपल भेजे गए थे। 11 कौऔं की मौ/त के बाद बाजार समिति, बहादुरपुर, कुम्हरार इलाकों के मुर्गी फार्म और मुर्गा बेचने वाले स्थानों से 32 सैंपल लिए गए थे।

संजय गांधी जैविक उद्यान से भी पक्षियों के 36 सैंपल लिए गए थे। एक सप्ताह पहले पटना सिटी और पालीगंज में कौओं की मौ/त से बर्ड फ्लू की आशंका जताई गई थी, जिससे लोग मुर्गा और अंडे खाने से बच रहे थे। पशु चिकित्सकों और विशेषज्ञों का कहना है कि मांस को 100 डिग्री तापमान पर पकाने के बाद वायरस आदि की संभावना समाप्त हो जाती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *