अभी-अभी : प्रशांत किशोर ने साधा नीतीश पर निशाना, कहा- लालू राज में बिहार गरीब था, आज भी है

बिहार 2005 में भी गरीब था आज भी गरीब है. यह मैं नहीं बिहार सरकार की डाटा कह रही है. नीतीश कुमार अपने कामों की तुलना लालू राज से कर रहे हैं. मतलब जितना कर रहा हूँ वही सही है. नीतीश जी बिहार की तुलना मुंबई दिल्ली गुजरात से कब करेंगे. बिहार के लोग आखिर कब तक काम करने के लिए बिहार से बाहर जाते रहेंगे और अपमानित होते रहेंगे. आखिर वो दिन कब आएगा जब दूसरे राज्य के लोग बिहार काम करने आएंगे.

बताते चले की इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में प्रशांत किशोर का आम आदमी पार्टी ज्वॉइन करना बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव हो सकता है. बिहार के राजनीतिक गलियारे में सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि प्रशांत किशोर ने युवाओं के जरिए और खासकर कन्हैया कुमार जैसे कुछ और युवा चेहरों को आगे कर नीतीश कुमार को मात देने की पूरी तैयारी कर ली है.

माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। पिछले महीने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से टकराव के बाद जेडीयू ने प्रशांत किशोर को पार्टी से निकाल दिया था, तब उन्होंने कहा था कि वह पटना जाकर नीतीश का जवाब देंगे। वह इससे पहले 11 फरवरी को पटना में अपने अगले कदम के बारे में घोषणा करने वाले थे, लेकिन दिल्ली में मतगणना होने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी आ गए और उनकी घोषणा टल गई।



प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *