PM मोदी स्टंटमैन हैं, स्टेट्समैन नहीं, इसीलिए मीडिया की TRP हाई है और GDP लो : कन्हैया कुमार

हमारे साहब लीडर नहीं डी’लर हैं..बिना नाम लिए कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी पक तं’ज क’सा था. अब एक बार फिर से JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री पर नि’शाना सा’धा है. सोशल मीडिया पर कन्हैया कुमार (Kanhaiya kumar)  का ये ट्वीट ज’मकर वा’यरल हो रहा है.

New Delhi: हमारे साहब लीडर नहीं डी’लर हैं..बिना नाम लिए कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी पक तं’ज क’सा था. अब एक बार फिर से JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री पर नि’शाना सा’धा है. सोशल मीडिया पर कन्हैया कुमार (Kanhaiya kumar)  का ये ट्वीट ज’मकर वा’यरल हो रहा है.

कन्हैया कुमार का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में कन्हैया ने बिना नाम लिए एक बार फिर से पीएम मोदी पर तं’ज क’सा है. उन्होंने लिखा है कि- हमारे साहेब स्टंटमै’न हैं, स्टेट्समै’न नहीं…इसीलिए मीडिया की टीआरपी हाई है और देश की जीडीपी लो. कन्हैया का ट्वीट ऐसे समय में आया घरेलू रेटिंग एजेंसी इकरा ने चालू कारोबारी साल में देश की जीडीपी में गिरावट के अनुमान को और बढ़ा दिया.

इससे पहले भी कर चुके हैं ट्वीट

कन्हैया कुमार अपने अनोखे ट्वीट के साथ हर दिन खेलते हैं. ये ट्वीट कन्हैया ने 16 जुलाई को किया गया. इससे पहले भी कई ट्वीट कर निशाना साध चुके हैं. कन्हैया ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था कि- साहेब आज Skill India की सफलता बता रहे थे.नोट- Skill India में ‘S’ साइलेंट है..

कन्हैया ने इससे पहले एक और ट्वीट कर लिखा था- क्यूँ पूछना गुना’ह है, ये सवाल पूछते चलो क्यूँ सोचना गुना’ह है, ये सवाल सोचते चलो….जो दिख रहा, वो सच नहीं जो बिक रहा, वो तुम नहीं, जो आज है, वो कल नहीं,, जो कल की है फ़ि’कर तुम्हें, बस सवाल पूछते चलो… अब पूछना है पा’प क्यूँ,  गुनाह क्यूँ है सोचना, ये सवाल पूछते चलो, ये सवाल सोचते चलो…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *