भारत में को’रोना की चौथी लहर का दस्तक, PM मोदी सभी राज्य के CM के साथ करेंगे आपात बैठक

पीएम की रिव्यू मीटिंग के पहले बिहार में महामारी पर सतर्कता बढ़ी, टेस्टिंग और टीकाकरण बढ़ाने का निर्देश : देश में कोरोना महामारी की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करने वाले हैं। इस बैठक के पहले बिहार में कोरोना को लेकर सतर्कता तेज हो गई है। देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब बिहार में भी अलर्ट स्थिति आ चुकी है। राज्य में सभी सिविल सर्जनों को कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। 

इसके अलावा सभी सिविल सर्जन को अलग अलग स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को समय-समय पर दिए जाने वाली ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। सोमवार को पटना में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दो दिवसीय राज्य स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक शुरू हुई।

बैठक के पहले दिन 18 जिलों के सिविल सर्जन और अन्य वरीय अधिकारी शामिल हुए। इसी दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सभी सिविल सर्जन को एईएस, जेई और कोरोना की रोकथाम को लेकर आवश्यक कदम उठाने पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने स्वास्थ्य के कार्यक्रमों में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *