पटना और गया से दिल्ली के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, बिहार आने में नहीं होगी किसी तरह की परेशानी

आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी : अगर आप दुर्गा पूजा दिवाली और छत में बिहार आना चाहते हैं और ट्रेन में टिकट कंफर्म नहीं हो रहा है तो हम आपके लिए एक जरूरी खबर लेकर आए हैं. इस खबर के पढ़ने के बाद आपको आसानी से रेलवे रिजर्वेशन का टिकट मिल जाएगा. पूजा फेस्टिवल के दौरान भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने गया और पटना से पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. गाड़ी परिचालन को लेकर टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है.

पर्व त्योहारों के बाद संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते पटना एवं गया से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को पटना से रात 10.20 बजे खुलकर अगले दिन शाम तीन बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन शाम 5.20 बजे पटना पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर आदि स्टेशनों पर रुकेगी।

गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 25 नवंबर से 09 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से रात 10.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन शाम तीन बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन शाम 5.20 बजे पटना पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।

गाड़ी सं. 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 20 नवंबर से 08 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गया से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 21 नवंबर से 09 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को आनंद विहार से सुबह 07.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन रात 8.45 बजे गया पहुंचेगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *