पैसेजंर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब यात्रा के दौरान सुन सकेंगे गाना

दानापुर रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों, परिसर और ट्रेनों में यात्री रेडियो का आनंद उठा सकेंगे।रेलवे जल्द ही निजी रेडियो चैनलों के साथ करार करने की तैयारी में है। जल्द ही पटना की पैसेंजर ट्रेनों में गीत-संगीत और रेलवे से जुड़ी सूचनाओं का प्रसारण हो सकेगा। मोकामा, गया, हाजीपुर और बक्सर रूट की पैसेंजर ट्रेनों में संगीत के साथ यात्री मनोरंजन कर सकेंगे। बीच-बीच में विज्ञापन भी होंगे पर रेलवे से जुड़ी सूचनाओं के प्रसारण पर जोर रहेगा।

daily bihar, national news, india news, news in hindi, latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi

दानापुर रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आधार राज ने बताया कि पटना के रेलयात्रियों के लिए यह एक नई तरह की सुविधा होगी जो पैसेंजर ट्रेनों की यात्रा बेहतर बनाएगी। अभी दस पैसेंजर ट्रेनों से शुरुआत होगी। वरीय अधिकारी ने बताया कि छोटे स्टेशनों के उन सभी जगहों पर स्पीकर लगेंगे, जहां यात्री ट्रेनों का इंतजार करते हैं। उन्हें मनोरंजन संग ट्रेनों की आवाजाही की सूचना भी रेडियो के माध्यम से दी जाएगी। एक हफ्ते में इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा। इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

मेमू ट्रेनों के 43 में से दस रैक पर हो रहा काम : रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेडियो सुविधाओं के लिए मेमू ट्रेनों के 43 रैक में से शुरू में दस रैक को इस लायक तैयार किया जाना है। बाद में इसे बाकी ट्रेनों में भी विस्तार दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों की मानें तो करार के दौरान यह शर्त भी होगी कि संबंधित रेडियो चैनल पर प्रमुख ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की तात्कालिक स्थिति का भी प्रसारण हो। इनमें राजधानी, संपूर्ण क्रांति, दुरंतो जैसी ट्रेनें प्रमुख हैं। रेल अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ट्रेनों की यात्रा को मनोरंजक और आरामदायक बनाना है ताकि यात्री ट्रेनों में उबे नहीं।

train

ट्रेनों से जुड़े सदाबहार गाने बजाए जाएंगे : यूं तो इन ट्रेनों में रवीन्द्र संगीत और जगजीत सिंह की गजलें भी यात्री सुनेंगे पर उन सदाबहार गीतों को बजाने पर विशेष जोर रहेगा जो रेल से जुड़ी हों। ट्रेनों में जिन लोकप्रिय गानों की शूटिंग की गई है, उन्हें सूचीबद्ध कर रेलवे अपनी रुचि भी भेज सकता है। चल छैया छैया, सुहाना सफर और ये मौसम हंसी, गाड़ी बुला रही है जैसे गीतों से रेलयात्री विशेष जुड़ाव महसूस करेंगे।

बड़े स्क्रीन पर दिखेगी ट्रेनों की स्थिति : बड़े स्क्रीन पर ट्रेनों की स्थिति दिखाने की तैयारी है।पहले पटना, पाटलिपुत्र, राजेंद्रनगर, दानापुर, आरा, बक्सर स्टेशन पर स्क्रीन लगेगी। पटना समेत कुछ स्टेशनों पर स्क्रीन लगी हैं पर अब इसके आकार में बढ़ोतरी हो रही है। दूसरे चरण में दानापुर मंडल के भीड़ वाले 10 और स्टेशन चुने जाएंगे। आधी स्क्रीन पर ट्रेनों की स्थिति दिखेगी और पर समाचार प्रसारित किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *