पटना से दिल्ली 6 घंटे में तय होगी रेल यात्रा, बिहार-झारखंड-UP के लिये वरदान बनगी नई रेल लाइन

भारतीय रेलवे दिल्ली-हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रैक बना रही है ताकि यह दूरी 12 घंटे में पूरी की जा सके। अभी दिल्ली से हावड़ा प्रीमियम राजधानी ट्रेन से जाने में 16.55 घंटे लगते हैं। शुक्रवार को रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा की देश के व्यस्ततम मार्गों में से एक दिल्ली-हावड़ा के बीच में नया रेलमार्ग बनाया जायेगा। जिस पर ट्रेन 160 किलोमीट प्रति घंटा की गति से चलेगी, तथा दिल्ली से कोलकाता तक का सफर मात्र 12 घंटे में तय होगा। यह रेललाइन दिल्ली, पश्चिम बेंगॉल, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के लिये वरदान साबित होगी।

daily bihar, national news, india news, news in hindi, latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi
इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने इस प्रोजेक्ट को पास किया था। कमेटी ने 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति को मंजूरी दी थी। इसके अलावा वड़ोदरा-अहमदाबाद को भी 160 किलोमीटर प्रति घंटे की इजाजत दे दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *