बिहार में फिर बदला मौसम का मिजाज, आज बारिश के साथ पड़ सकते हैं ओले

Patna: बिहार में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. शुक्रवार को जहां कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई थी वहीं शनिवार को भी कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. सिवान और मुजफ्फरपुर, सहरसा में सुबह से ही रूक-रूककर बारिश हो रही है. राजधानी पटना में भी बादलों का डेरा है और बारिश की संभावना है.

बता दें कि हिमालय के पश्चिमी भाग में विक्षोभ के कारण देश के मैदानी भागों में बारिश हो रही है. शुक्रवार को राज्य के उत्तरी भागों में बारिश हुई. शनिवार को भी राज्य के अधिकांश भागों में बारिश होने के आसार हैं. कहीं-कहीं ओले भी पडऩे के आसार हैं.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार शनिवार को पटना, गया, भागलपुर एवं पूर्णिया के आसपास के इलाके के आकाश में बादल छाए रहेंगे. इन इलाकों में गरज के साथ जमकर बारिश हो सकती है. बारिश के बाद राजधानी के वातावरण में नमी बढ़ सकती है. राज्य में शुक्रवार को भी बारिश हुई.

बिहार में शुक्रवार को दरभंगा, सीवान, अररिया, मधेपुरा, मधुबनी, कटिहार सहित कई जिलों में तेज आंधी के साथ हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में दक्षिणी बिहार के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना अधिक है, जबकि उत्तर बिहार में बारिश के ज्यादा आसार हैं. इस बारिश से रबी की फसलों को काफी नुकसान होने की संभावना है. गेहूं की फसल को लेकर किसान चिंतित हैं. खेतों में गेहूं की फसल बारिश की वजह से बर्बाद हो जाएगी.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम में सुधार होगा. लेकिन, उतार-चढ़ाव का क्रम आगे भी जारी रहेगा. अगले सप्ताह मंगलवार से फिर मौसम खराब हो सकता है. मंगलवार से एक बार फिर से बारिश हो सकती है. राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यहां पर न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *