बाय रोड बिहार-झारखंड जाना हुआ आसान, केंद्र सरकार ने रजौली-बख्तियारपुर सड़क चौड़ीकरण को दी मंजूरी

PATNA : बाय रोड बिहार-झारखंड जाना हुआ आसान, केंद्र सरकार ने रजौली-बख्तियारपुर सड़क चौड़ीकरण को दी मंजूरी

बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली सड़क रजौली-बख्तियारपुर के चौड़ीकरण को केंद्र सरकार ने मंजूर कर दिया है। केंद्र से आवश्यक मंजूरी मिलते ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने रजौली-बख्तियारपुर 4 लेन चौड़ीकरण का टेंडर जारी कर दिया। पैकेज संख्या दो के तहत लगभग 47 किमी लंबी सड़क की चौड़ाई बढ़ेगी। इस मद में 806 करोड़ खर्च होने की उम्मीद है।

बिहार-झारखंड के बीच सड़क संबंध और होगा मजबूत : पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि राज्य सरकार के अनुरोध पर एनएचएआई ने नवादा जिले के रजौली और पटना जिले के बख्तियारपुर के बीच राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-31 के 4 लेन चौड़ीकरण की योजना के तहत इस पैकेज की निविदा जारी की है।

चार माह में निविदा फाइनल होकर कार्यारम्भ होने की उम्मीद है। इस मार्ग के निर्माण के लिए समुचित भूमि उपलब्ध है। निविदा प्राप्ति की अंतिम तिथि 9 जुलाई है। रजौली से बख्तियारपुर सड़क की कुल लम्बाई 107 किमी है जिसे तीन भाग में बांटा गया है।

पहला पैकेज बिहार-झारखण्ड की सीमा से सटे दीबौर से हरदिया तक है। दूसरा पैकेज हरदिया से खराट तक तो तीसरा पैकेज खराट से बख्तियारपुर (पटना) तक का है। एक पैकेज की निविदा जारी होने के बाद जल्द ही बाकी दो पैकेजों की निविदा जारी किए जाने का प्रस्ताव है।

बिहार-झारखंड के बीच यह सड़क-संबंध को और भी मजबूत करने की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है। पैकेज संख्या-3 में बिहारशरीफ शहर, मोरा तालाव, धमौली और हरनौत बाजार में एलिवेटेड रोड का निर्माण प्रस्तावित है। इस महत्वपूर्ण परियोजना की मंजूरी के लिए केन्द्र सरकार के प्रति बिहारवासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस परियोजना के कार्यान्वयन में एनएचएआई को हर संभव सहायता देगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *