हिमेश रेशमिया ने लता मंगेशकर को दिया जवाब, रानू मंडल को दी थी नकल ना करने की सलाह

रानू मंडल (Ranu Mondal) को आज कौन नहीं पहचानता है. उनकी जादुई आवाज इंटरनेट पर छाई हुई है. रानू और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ रिलीज हो चुका है. इस गाने की एक झलक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था, वहीं इस पूरे गाने को भी खूब पसंद किया जा रहा है. ‘तेरी मेरी कहानी’ के लॉन्च इवेंट पर रानू मंडल के साथ हिमेश भी मीडिया के सामने खुलकर बात करते नजर आए. इस गाने के लॉन्च पर हिमेश इमोशनल हो गए थे. वहीं इस इवेंट पर हिमेश रेशमिया ने एक सवाल के जवाब में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के कमेंट पर भी सफाई दी है.

लता मंगेशकर ने रानू मंडल को सलाह देते हुए कहा था कि ‘कॉपी करो लेकिन खुद का कुछ नया अंदाज लेकर भी आओ’. उन्होंने रानू को ओरिजनल रहने की सलाह दी थी. इस पर हिमेश का कहना है, ‘लोगों ने लता मंगेशकर के नजरिए को गलत तरीके से समझ लिया है. लेकिन एक कलाकार के लिए बेहद जरूरी है कि वो किसी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े’.

उन्होंने कहा, ‘मुझे देखना होगा कि लता जी ने ये कमेंट किस नजरिए को ध्यान में रखते हुए किया है. मैं ऐसा महसूस करता हूं कि किसी सिंगर की नकल करना काम नहीं आता है. लेकिन मैं ये भी मानता हूं कि किसी से प्रेरणा लेना भी बेहद जरूरी है.’

उन्होंने कहा, ‘कुमार शानू हमेशा कहते हैं कि उन्हें किशोर कुमार से प्रेरणा मिली है. हम सभी लोग किसी न किसी से प्रेरित हैं. जब मैंने गाना शुरू किया था तो लोग मुझे क्रिटिसाइज करते थे और कहते थे कि मैं नाक से गाता हूं लेकिन आज आप देखेंगे तो ये इंटरनेशनल ट्रेंड बन चुका है.’

हिमेश ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि रानू को ऐसा टैलेंट जन्म से ही मिला है, वो लता जी से प्रेरित हैं. मैं ऐसा बिल्कुल नहीं मानता कि कोई लता जी जैसा लेजेंड बन सकता है. वो बेस्ट हैं. रानू ने तो अभी अपना करियर शुरू ही किया है. मुझे लगता है कि लोगों ने लता जी के कमेंट को गलत समझ लिया. उन्होंने रानू जी को सलाह दी है कि प्रेरित होना अच्छी बात है लेकिन आपको कॉपी नहीं करना चाहिए और मुझे नहीं लगता है कि रानू ने किसी की आवाज को कॉपी किया है.’

बता दें कि रानू ने हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ से बॉलीवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर डेब्यू किया है. इस फिल्म में उन्होंने हिमेश के साथ तीन गाने रिकॉर्ड किए हैं. रानू तब रातों-रात स्टार बन गई थीं जब रेलवे स्टेशन पर बैठकर गाना गाते हुए वो भीख मांग रही थीं. यतींद्र चक्रवर्ती नाम के एक शख्स ने रानू का वीडियो शेयर किया था और ये वीडियो ऐसा वायरल हुआ था कि रानू इंटरनेट सेंसेशन बन गईं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *