झंझारपुर के RJD विधायक पर लगा कमीशन मांगने का आरोप, निगरानी विभाग का जांच शुरू

PATNA : विधायक पर सड़क का टेंडर मैनेज करने के लिए कमीशन मांगने का आरोप, निगरानी ने दफ्तर में बुलाकर विधायक से की पूछताछ, वायस रिकार्डिंग सुनाई

राजद के झंझारपुर से विधायक गुलाब यादव के खिलाफ निगरानी विभाग की जांच शुरू हो गई है। राज्य लोकायुक्त ने विधायक के खिलाफ निगरानी जांच के आदेश दिए थे। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने ग्रामीण सड़क निर्माण के टेंडर को मैनेज करने के लिए मधुबन की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से कमीशन की मांग की है ।इस मामले की जांच निगरानी ब्यूरो केASP स्तर के अधिकारी रहे हैं।

लोकायुक्त ने दिसंबर के प्रथम सप्ताह में निगरानी ब्यूरो से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है ।उधर शुक्रवार को निगरानी ब्यूरो में विधायक से लंबी पूछताछ हुई। बिंदेश्वर यादव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रोहित कुमार यादव ने लोकायुक्त से शिकायत की थी। जानकारी के अनुसार मधुबन में ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए वर्ष 2017 में टेंडर निकला था ।रोहित ने विधायक पर आरोप लगाया था कि उन्होंने के लिए 3.5 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी।MLa ने की सड़क फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है ,लेकिन झंझारपुर विधायक गुलाब यादव जबरन कमीशन मांग रहे थे ।इसकी रिकार्डिंग भी रोहित ने कर ली थी।


निगरानी ब्यूरो ने शुक्रवार को विधायक गुलाब यादव से ऑफिस में देर शाम तक लंबी पूछताछ की है ।विधायक गुलाब यादव ने कहा है कि वे जनप्रतिनिधि हैं और उनके पास कई लोगों के फोन आते हैं। निगरानी टीम ने विधायक से जानना चाहा था कि वॉइस रिकॉर्डिंग में उनकी आवाज है या नहीं ।इस पर विधायक ने कोई जवाब नहीं दिया ।निगरानी ने विधायक से फिर से पूछताछ करने के लिए आधिकारिक पत्र भी दिया है ।विधायक ने छठ पूजा के लिए मोहलत मांगी है।

विधायक ने कहा कि वे जनप्रतिनिधि हैं और उनके पास कई लोगों के फोन आते हैं। निगरानी टीम ने विधायक से यह जानना चाहा कि वायस रिकार्डिंग में उनकी आवाज है या नहीं। इस पर विधायक ने कोई जवाब नहीं दिया। निगरानी ने विधायक को फिर से पूछताछ करने के लिए अधिकारिक पत्र भी दिया। विधायक ने छठ पूजा तक के लिए मोहलत मांगी है। इधर, जब विधायक से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि उन्हें किसी भी निगरानी जांच की जानकारी नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *