दरभंगा से सहरसा के बीच बनेगी नई रेल लाइन, PM मोदी ने मिथिला के लोगों को दिया नया तोहफा

इस दिन का इंतजार मिथिला के लोग कर लेते वह दिन आखिर आही गया. दरभंगा लहरिया सराय से सहरसा के बीच नई रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा. केंद्र की मोदी सरकार इस रेल परियोजना को लिखकर फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दे दी है. डीपीआर तैयार करने को लेकर 2.5 करोड़ रुपए स्वीकृत की गई है.

दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि मैं इस रेल परियोजना को मंजूरी दिलाने के लिए काफी समय से काम कर रहा था. कुछ दिन पहले इसी मामले में रेल मंत्री से मिला था तो उन्होंने आश्वासन दिया था. मोदी सरकार ने इस परियोजना के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दे दी है. ढाई करोड रुपए की लागत से इस नई परियोजना का डीपीआर तैयार किया जाएगा. पाल जी ठाकुर की माने तो आज का दिन मिथिला के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि 75 साल के बाद ऐसे क्षेत्रों से ट्रेन परिचालन को लेकर काम आरंभ होगा जहां आज तक रेलवे कनेक्टिविटी नहीं है. इस रेलखंड का नाम लहेरियासराय घनश्यामपुर जमालपुर मूसरिया सहरसा रेल लाइन है.

दरभंगा के लिए आज का दिन पुनः उपलब्धिपूर्ण है क्योंकि 100 किलोमीटर नई रेल लाईन (लहेरियासराय-सहरसा भाया-जमालपुर मुसहरिया) के फाइनल लोकेशन सर्वे (FLS) की मंजूरी रेल मंत्रालय द्वारा आज प्रदान कर दी गई।

इसके साथ-साथ न्यू लाईन प्रोजेक्ट के डीपीआर की तैयारी हेतु रेलवे बोर्ड के द्वारा 2 करोड़ 50 लाख रूपये की भी मंजूरी प्रदान की गई है।

निश्चित रूप से यह नई रेल लाईन परियोजना दरभंगा और सहरसा जिला के विकास की नई गाथा लिखेगी और ऐतिहासिक परियोजना साबित होगी।

इस नई रेल लाईन के सर्वे को लेकर लगातार मैं प्रयत्नशील रहा और आज अंततः इस महत्वपूर्ण कार्य में सफलता प्राप्त हुआ।

मैं हृदयतल से नव भारत के विश्वकर्मा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री Narendra Modi जी एवं आदरणीय यशस्वी रेलमंत्री श्री Ashwini Vaishnaw जी का हृदयतल से आभार प्रकट करता हूँ एवं साथ-साथ जनता-जनार्दन को पूर्णतः आश्वस्त करता हूँ कि दरभंगा के विकास की यात्रा अनवरत जारी रहेगी और इस हेतु मैं आप सभी के आशीर्वाद से नव-ऊर्जा के साथ कार्य करता रहूँगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *