इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में साक्षी मिश्रा के पति अजितेश कुमार से झ-ड़प, कोर्ट ने दी सुरक्षा

PATNA:  साक्षी और अजितेश की शादी का मामला आज इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंच गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुरक्षा मुहैया कराने के लिए साक्षी द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई की। जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बरेली पुलिस को साक्षी और अजितेश को सुरक्षा देने का निर्देश दिया है। सुरक्षा मुहैया कराने के बीच खबर आई कि कुछ लोगों ने साक्षी के पति अजितेश की हाईकोर्ट परिसर में पिटाई कर दी।

यह जानकारी अजितेश के वकील ने दी है। साक्षी ने पिछले हफ्ते ही वीडियो जारी कर खुद पर तथा पति अजितेश पर हमले की आशंका जताई थी। इसी के साथ दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी।। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा ने साक्षी और उसके पति को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश पारित किया। कोर्ट ने साक्षी और अजितेश के शादी का सर्टिफिकेट देखा। उम्र की जांच के लिए शैक्षिक प्रमाणपत्रों की भी जांच की। प्रमाण पत्रों की जांच पड़ताल के बाद कोर्ट ने शादी को वैध बताया।

हाईकोर्ट ने दंपति को सुरक्षा देने का आदेश दिया। कोर्ट से बाहर निकलने पर अजितेश के साथ मारपीट हुई। मारपीट के बाद कोर्ट ने साक्षी और अजितेश को कोर्ट में सुरक्षित बैठाया। मामले का स्वत संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों को तलब किया। कोर्ट ने कहा साक्षी-अजितेश की अर्जी पर सुरक्षा मुहैया कराएं। कोर्ट ने दोनों को बालिग बताते हुए कहा पति-पत्नी की तरह रह सकते हैं। कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच साक्षी-अजितेश सुरक्षित स्थान पर भेजे गए।

बता दें कि करीब पांच दिन पहले विधायक की बेटी ने अजितेश से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर शादी कर लेने की बात कहते हुए जान को खतरा बताया था। इस मामले के चलते पहले यह अफवाह फैल गई कि साक्षी और अजितेश का अपहरण हो गया है। बाद में दोनों के वकील ने आरोप लगाया कि पुलिस सुरक्षा के बावजूद अजितेश को कुछ लोगों ने पीटा, अजितेश को बचाने के लिए साक्षी उससे लिपट गई।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *