5 फरवरी को है सरस्वती पूजा, तैयारियां शुरू, इस बार छाेटी मूर्तियों की डिमांड ज्यादा

PATNA-इस बार बड़ी नहीं, छाेटी मूर्तियों की डिमांड ज्यादा : सरस्वती पूजा काे लेकर मूर्तिकाराें में इस बार थाेड़ी सी राहत है। दरअसल, पिछले दाे वर्ष से काेराेना की मार झेल रहे मूर्तिकाराें काे राेजी-राेटी का संकट था। बड़ी मूर्तियाें की बिक्री बहुत कम हाे रही थी, लेकिन इस बार छाेटी मूर्तियाें की डिमांड बढ़ी है। इससे मूर्तिकाराें ने राहत की सांस ली है।

इस संबंध में शिवशंकर पंडित का कहना है, प्रशासन ने साेशल डिस्टेंसिंग के बीच सरस्वती पूजा की छूट दी है। हालांकि, सार्वजनिक स्थलाें पर अनुमति के बाद ही प्रतिमा स्थापित करनी है। ऐसे में लाेग बड़ी की बजाय छाेटी प्रतिमाओं काे ही तरजीह दे रहे हैं। उनका कहना है कि घर में छाेटी प्रतिमा स्थापित कर पूजा करने में आसानी हाेती है।

इससे मूर्तिकाराें काे थाेड़ी राहत मिली है और छाेटी मूर्तियां तैयार कर रहे हैं। मूर्तिकार अजय पंडित का कहना है, काेराेना के कारण सरकार की ओर से धार्मिक आयाेजनाें पर प्रतिबंध काे ध्यान में रखते हुए बड़ी मूर्तियाें का निर्माण कम किया गया है। इसके बाद भी 50% से कम आडर मिले हैं। मूर्तिकार बबलू पंडित का कहना है, उनका खानदानी पेशा मूर्ति बनाना है। वर्ष भर वे धार्मिक आयाेजनाें की प्रतीक्षा करते हैं, लेकिन लगातार आयाेजनाें पर प्रतिबंध से आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि छाेटी मूर्तियाें की मांग थाेड़ी बढ़ी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *