सऊदी अरब में विदेशियों को अब नहीं मिलेगी नौकरी ! भारतीयों को लिए यह एक बड़ा झटका

डेस्क: सऊदी अरब ने बड़ा नीतिगत फैसला लिया है। इसके तहत सऊदी अरब ने हॉस्पिटैलिटी की नौकरियों मेंविदेशी नागरिकों को नौकरी न देने का फैसला लिया है। सऊदी सरकार ने इस फैसले को इस साल के अंत से लागू करने की बात कही है। सऊदी अरब के इस फैसले का भारत पर भी असर पड़ेगा क्योंकि लाखों की संख्या में भारतीय इस खाड़ी देश में रोजगार के लिए रहते हैं।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में यह बात कही। जिसके अनुसार यह फैसला रेजॉर्ट्स, थ्री स्टार और फाइव स्टार होटलों और होटल अपार्ट्मेंट्स पर भी लागू होगा। यहां रिसेप्शन से लेकर मैनेजमेंट तक की नौकरियों में सऊदी नागरिकों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि ड्राइवरों, सिक्यॉरिटी गार्ड्स और कुली के तौर पर विदेशी लोगों को नौकरियों के अवसर मिल सकेंगे।

कच्चे तेल की सप्लाई से लगातार घट रही कमाई के चलते ऐसा कदम उठाया गया है।  सऊदी अरब लोगों को नौकरियां देने के लिए टूरिज्म इंडस्ट्री को एक विकल्प के तौर पर देख रहा है।  पिछले साल सऊदी में बेरोजगारी का स्तर 13% तक पहुंच गया था, यह अब तक का सबसे ज्यादा था।

इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि ऐसी नीतियां सउदी के लिए रोजगार पैदा करने के लिए आवश्यक हैं जो सस्ते विदेशी श्रम पर बहुत अधिक निर्भर हैं। हालांकि, कुछ व्यवसायों की शिकायत है कि Saudization किराए पर लेने की लागत बढ़ाता है और उत्पादकता कम करता है।

इस सेक्टर में भारतीय मूल के लोगों की भी बड़ी संख्या है। ऐसे में सऊदी सरकार का यह फैसला भारतीय समुदाय के लोगों के लिए करारा झटका है। बताय जाता है कि सऊदी अरब और भारत के रिश्ते आपसी व्यापार, तेल और वहां काम करने वाले भारत के लगभग 30 लाख कामगारों के ऊपर टिके हैं। लेकिन वहां की सरकार का यह फैसला निराश करने वाला है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *