अभी-अभी : शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा दिल्ली से हुआ गिरफ्तार, रंगदारी मांगने और धमकी देने का है आरोप

रंगदारी मांगने और धमकी देने के आरोप में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन साहब के बेटे ओसामा दिल्ली से गिरफ्तार : अभी-अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर देश की राजधानी नई दिल्ली से सामने आ रही है बताया जा रहा है कि बिहार के पूर्व बाहुबली और सांसद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार ओसामा पर रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप लगाया गया है. बताते चले की इस घटना से पहले भी बिहार के मातिहारी में भी ओसामा पर केस दर्ज हुआ था। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है की ओसामा को को किस मामले में गिरफ्तार किया गया है

मोतिहारी में बाहुबली पूर्व MP शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर FIR दर्ज, रंगदारी और मारपीट से जुड़ा है मामला

मोतिहारी जिले के नगर थाना क्षेत्र के रानीकोठी में मंगलवार को कई राउंड फायरिंग की घटना हुई थी. यह मामला बाहुबली और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन (Former MP Shahabuddin) की बेटी का ससुराल से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा (Osama) पर एफआईआर दर्ज किया था. ओसामा सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके साथ ही 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. सईद फरहान ने रानीकोठी थाना में मामला दर्ज कराया था.

पीड़ित फरहान ने नगर थाना में आवेदन में कहा था कि पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने कारबाईन से फायरिंग कर धमकी देते हुए मुझे कहा कि हमें पहचानते हो? सीवान से आए हैं. शहाबुद्दीन साहब का मैं बेटा हूं, जब रानी कोठी में शहाबुद्दीन के समर्थक तोड़फोड़ कर रहे थे, इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. एफआईआर के साथ वीडियो भी नगर थाना को सुपुर्द किया गया था.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *