दुर्गापूजा : रूकनपुरा बेली रोड में दिखेगा जयपुर का शिव विलास रिसॉर्ट

दुर्गापूजा : रूकनपुरा बेली रोड में दिखेगा जयपुर का शिव विलास रिसॉर्ट
रूकनपुरा बेली रोड पर इस बार जयपुर(राजस्थान) का प्रसिद्ध शिव विलास रिसॉर्ट जैसा पूजा पंडाल दिखेगा। प्रतिमा को जाने-माने मूर्तिकार शिवशंकर पंडित बना रहे हैं।

वहीं पटना के पिंटू दीपाली अपने साथियों के साथ पंडाल बना रहे हैं। पिंटू दीपाली के मुताबिक पंडाल से लेकर बेली रोड पर आरओबी और पुल पर खास लाइटिंग होगी। पूजा समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, सचिव अमरनाथ सिंह (श्याम किशोर सिंह), उपाध्यक्ष टिंकू कुमार, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, मूर्तिकार शिवशंकर पंडित, पंडाल व लाइट पिंटू दिपाली और पुजारी संजय पाठक हैं। समिति के सदस्यों की संख्या 160 है। पूजा का बजट लगभग 12 लाख रुपए बताया गया है। वहीं इस बार बालाकोट हमला के बाद अभिनंदन की घर वापस की झांकी खास होगी। लाइट एंड साउंड के माध्यम से इसे गया के कलाकार दिखाएंगे।

रूकनपुरा में पिछले 11 वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है। मौजूदा सचिव अमरनाथ सिंह उर्फ श्यामकिशोर ने अजीत कुमार सिंह और स्थानीय लोगों के सहयोग शुरुआत हुई थी। तीन साल पहले तक यहां कलात्मक प्रतिमा बनायी जाती थी। पटना आर्ट्स कॉलेज के छात्र अनुपम कुमार अपने सहयोगियों के साथ बनाते थे।

हर साल भव्य मूर्ति ,पंडाल के निर्माण के साथ शानदारी लाइटिंग शहर का खास आकर्षण रहती है। हालांकि महंगाई के चलते पूजा का बजट डेढ़ लाख से 12 लाख तक पहुंच चुका है। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पूजा के लिए चंदे का राशि जमा की जाती है। -अमरनाथ सिंह, सचिव, रूकनपुरा बेली रोड पूजा समिति

’ 70 फुट का बन रहा पंडाल ’ 14 फुट ऊंची होगी मूर्ति ’ राक्षसों के साथ युद्ध करती दिखेंगी नौ दुर्गा मां ’ कोलकाता की तर्ज पर की जा रही लाइटिंग ’ बेली रोड ओवरब्रिज पर एक किलोमीटर में लाइटिंग ’ पूरा पंडाल और सड़क सीसीटीवी की नजर में ’ हाथी, घोड़ा और बाजे के साथ होगा विसर्जन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *