घने जंगल में हुए मु’ठभेड़ में मा’रे गए चार न’क्सली, पुलिस से लू’टे गए ह’थियार बरा’मद

Patna:बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में एसएसबी, एसटीएफ और जिला पुलिस के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई, जिसमें चार नक्सली मारे गए. एसटीएफ के दो जवानों को गोली लगी है. घायल जवानों का इलाज चल रहा है. नक्सलियों के पास से पुलिस से लूटे गए 5 हथियार (1 एके-56, 3 एसएलआर और 1 थ्री नॉट थ्री राइफल) बरामद किया गया है.

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि बगहा के जंगली इलाके में नक्सली छिपे हुए हैं. इसके बाद एसटीएफ की टीम दो दिन से सर्च ऑपरेशन चला रही थी. एसएसबी और जिला पुलिस के जवान एसटीएफ के साथ थे. गुरुवार सुबह लौकरिया थाना क्षेत्र के नेपाल सीमा के पास स्थित चितवन फॉरेस्ट के पास घने जंगल में मुठभेड़ हुई.

मुठभेड़ जिस जगह हुई वह वाल्मिकी रिजर्व का सुदूर जंगली इलाका है. यहां तक जाने के लिए चार नदियों को पार करना पड़ता है. जवान ट्रैक्टर और एसएसबी के ट्रक पर सवार होकर गए थे. मुठभेड़ में नक्सलियों का सरगना राजन बच निकला. उसकी तलाश की जा रही है. मुठभेड़ के बाद लौटते समय एसएसबी का एक ट्रक नदी की तेज धारा में फंस गया, जिसे काफी कोशिश के बाद निकाला गया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *