डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर फूटा लोगों का गुस्सा, कहा- पड़ोसी होकर भी नहीं निभाया फर्ज, खुद निकल गए

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का घर डूबा हुआ है. सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें रेस्क्यू किया था. वे तीन दिनों से राजेंद्र नगर स्थित अपने घर में फंसे हुए थे. उनके घर की सुरक्षा में छह गार्ड लगे हुए हैं. अब उनके पड़ोसी आरोप लगा रहे हैं कि सुशील मोदी उनके परिवार की चिंता किए बगैर खुद निकल गए. लोगों को दुख है कि पड़ोसी होकर भी सुशील मोदी ने अपना फर्ज नहीं निभाया.

बता दें कि रेस्क्यू किए जाने के बाद सुशील मोदी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.इस तस्वीर में वो अपने सामान के साथ सड़क पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर विपक्ष ने उनपर निशाना साधा. वहीं आम लोगों ने भी उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई. लोगों ने कहा कि जब नेताओं की ऐसी हालत है तो जनता का क्या होगा?


पटना के अगमकुआं इलाके की हालत भी खराब है. इलाके के खरैनिया बगीचा मुहल्ले में जलभराव से स्थिति गंभीर है. यहां सैकड़ों मकान इस वक्त कहीं घुटने से ऊपर तक तो कहीं कमर के ऊपर तक पानी मे डूबे हुए हैं. लोगों का आरोप है कि अबतक प्रशासन की तरफ से कोई उनके मुहल्ले में नहीं आया. एबीपी न्यूज की टीम जब पहुंची तो पाया कि इस मुहल्ले में बीते रीब एक हफ्ते से इसी तरह जलभराव है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्हें प्रशासन स्तर से कोई सहायता नहीं मिल रही है. घरों में पीने का पानी गंदा आ रहा है, ऐसे में कुछ लोग मांगकर पानी पी रहे हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *