T-20 में चलेगा बिहारी खिलाड़ियों का बल्ला, ईशान किशन और पृथ्वी शॉ, टीम का हुआ ऐलान

MSK प्रसाद ने किया टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम का चुनाव, जानिए किसको मिली टीम में जगह और कौन हुआ बाहर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप  2021 अब बस कुछ ही महीने दूर है. यह टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 24 नवंबर के बीच ओमान और यूएई में खेला जाएगा. इसका आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा किया जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया जाना निश्चित हुआ था, लेकिन आईपीएल 2021 के दौरान कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते टूर्नामेंट को यूएई में कराने का फैसला लिया गया. श्रीलंका के खिलाफ कुछ समय पहले हुई टी20 सीरीज भारत की आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज थी, जो भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप से पहले खेली है. अब भारतीय खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नज़र आयेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के अनुसार भारतीय टीम में  सलामी बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और रोहित शर्मा को शामिल किया जाना चाहिए. प्रसाद ने कहा कि भारतीय मध्य क्रम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और ऋषभ पंत शामिल होंगे. पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने बताया कि रोहित शर्मा, शिखर धवन और पृथ्वी शॉ तीनों ही टॉप आर्डर बल्लेबाज़ हैं और अच्छी फॉर्म में है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए एमएसके प्रसाद द्वारा चुनी भारतीय टीम : शिखर धवन, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, वरुण चक्रवर्ती/युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *