तीन बहन एक साथ बनेगी MBBS डॉक्टर, पहली बार मेरे पास कर गई नीट परीक्षा, सपना हुआ साकार

किसी परिवार में एक लड़का एक लड़की एमबीबीएस डॉक्टर बन जाए या आईएएस आईपीएस तो उस परिवार के लोग खुशी से झूम उठते हैं. कल्पना कीजिए कि पहली बार किसी घर से एक साथ तीन बेटियां नीट परीक्षा में बैठती है और तीनों पास कर जाती है. अब तीनों एक साथ मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करेगी और पढ़ाई करने के बाद एमबीबीएस डॉक्टर बनकर निकलेगी. जम्मू कश्मीर की इन तीन बेटियों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसके कारण आज यह तीनों किसी पहचान की मोहताज नहीं है. पूरे भारत के लोगों आज इन तीनों को जानते हैं और इन्हें अपनी बधाइयां भेज रहे हैं. आइए जानते हैं इन तीनों बहनों की कहानी

“NEET पास करके मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि मुझे डॉक्टर ही बनना है। हमारे परिवार में अब तक कोई डॉक्टर नहीं है। हमारे पेरेंट्स ने हमें शुरू से पूरा सपोर्ट किया और आज हम डॉक्टर बनने के लिए तैयार हैं।”
डॉक्टर बनने का सपना देख रहे स्टूडेंट के लिए NEET परीक्षा पास करना बहुत मायने रखता है। यह क्लियर हो जाते तो उस बच्चे के परिवार की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। फिर उस परिवार के लिए तो यह मौका और भी खास हो जाता है, जिसकी 3 बेटियां NEET में कामयाबी हासिल कर लें।

जी हां, जम्मू-कश्मीर की अर्बिश, रुतबा और तुबा बशीर नाम की तीन बहनों ने NEET क्वालिफाई कर लिया है और अब साथ ही मेडिकल की पढ़ाई करेंगी। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन तीनों चचेरी बहनों ने अपने पहले ही अटेम्प्ट में यह एग्जाम क्लियर किया है। बशीर सिसटर्स मूल रूप से श्रीनगर के नौसेरा की रहने वाली हैं और उनकी इस सफलता पर पूरे परिवार में उत्सव का माहौल है।

तीनों बहनों को उनके परिवार और माता-पिता का पूरा सपोर्ट मिला। तीनों ने 11वीं कक्षा से ही NEET की तैयारी शुरू कर दी थी और एक ही बार में इसे पास करने के लिए मन लगाकर पढ़ाई की। तीनों बहने साथ में स्कूल और कोचिंग जाती थीं और बचपन से ही तीनों का डॉक्टर बनने का सपना था। जो अब पूरा होने जा रहा है।

अर्बिश, रुतबा और तुबा ने अपनी मेहनत और लगन से देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक पास कर साबित कर दिया कि जज़्बा हो तो कोई काम मुश्किल नहीं! बशीर बहनों को उनकी सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई! हमें यकीन है कि ये कई बच्चों की प्रेरणा बनेंगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

NEETResult #NEET2023 #Result #JammuKashmir

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *