जानवरों के लिए छलका तेजप्रताप का प्रेम, कहा- मैं बिना गाय के नहीं रह सकता, घर में 4 डॉग, 2 घोड़े भी हैं

सोशल मीडिया पर पशुओं के लिए प्रेम दिखा रहे तेजप्रताप:बोले- गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास, बिना गाय के नहीं रह सकता, घर में 4 डॉग और 2 घोड़े भी हैं

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल (बेटा) तेज प्रताप यादव इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए चर्चा बटोर रहे हैं। आए दिन फेसबुक लाइव कर अपने समर्थकों को किस्सा सुना रहे हैं। कभी भूत की कहानी तो कभी अपने बाड़े की। बुधवार सुबह एक बार फिर लाइव आए और अपने पशु प्रेम का इजहार किया।

कहा- “गाय में 33 करोड़ देवी- देवताओं का वास होता है। बिना गाय के तो मैं रह ही नहीं सकता हूं। गाय की सेवा, सबसे बड़ी सेवा है।’ लाइव के दौरान उन्होंने अपने आवास की गायें और बाकी जानवर भी दिखाए। वह अपने सरकारी आवास में सिर्फ गाय ही नहीं पालते, बल्कि कुत्ता भी रखते हैं। उन्होंने कहा- “हमारे बाप-दादा भी गाय पालते रहे हैं। वे घोड़ों के भी शौकीन हैं’।

हसनपुर से विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के पास दो घोड़े भी हैं। चार डॉग भी पाल रखे हैं। उन्होंने बताया- “उन्हें डॉग की सबसे अच्छी नस्ल साइबेरियन हस्की लगती है और इन्हें पाल रखा है। इनके नाम हैं- स्काइलर, स्पार्क, ब्रूनो और लियो’। तेज जैसे ही कहीं बाहर से घर आते हैं कि उनकी आवाज सुन उनके ये डॉग भौंकने लगते हैं।

अपने घर में ऊपरी तल पर उन्होंने राधा कृष्ण की खूबसूरत मूर्ति भी रखी है, जिसके लिए ड्रेस आदि वृंदावन से लाए हैं। उन्होंने बताया कि वह शिव भक्त भी हैं, महाकाल की पूजा आराधना करते हैं। तेजप्रताप यादव अक्सर वृंदावन भी जाते रहते हैं। अभी सावन में वह महाकाल की पूजा कर रहे हैं।

लोगों का संदेश लालू यादव तक पहुंचाएंगे

तेज प्रताप यादव ने कहा- “जो लोग भी अपनी बात रखना चाहते हैं, बताएं। उसे अपने पिता लालू यादव तक पहुंचाने का काम करेंगे। जनता ने जिस तरह से मुझे, लालू यादव और भाई तेजस्वी यादव को अपना समर्थन देने का काम किया है। उसके लिए वे धन्यवाद देने का काम करते हैं’।

सोमवार को सुनाई थी भूत की कहानी

तेज प्रताप ने सोमवार को किए फेसबुक लाइव में कहा था कि मैंने सपने में देखा कि हसनपुर में बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने गया हूं। वहां ताड़ के पेड़ पर भूत बैठा है। हमें पकड़ने आ रहा था। महादेव का नाम लिया तो भूत सकपका गया, लेकिन हम डरे नहीं। उलटा उससे पूछा कि हमें डरा रहे हो? भूत बोला कि वह मेरा भाषण सुनने आया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *