पप्पू यादव का मानवीय चेहरा आया सामने, चमकी बुखार से पीड़ित परिवार को इलाज के लिए दिए पैसे

PATNA : कहने के लिए पप्पू यादव लोक सभा चुनाव में हार चुके हैं। बावजूद उसके वह मानव सेवा में दिन रात लगे हैं। गांव गांव जा रहे हैं। डॉक्टरों को साथ लेकर जा रहे हैं। बच्चों का इलाज करवा रहे हैं। गंभीर स्थिति में अच्छी तरह से इलाज हो इसके लिए गरीब परिवारों में पैसे बांट रहे हैं।

पप्पू यादव कहते हैं कि जिस राज्य में कुपोषण और गरीबी बेशुमार हो, क्या वहां सिर्फ राष्ट्रवादी बनने से सबका साथ – सबका विकास होगा? क्या न्याय के साथ विकास का यही मॉडल है कि प्रदेश की जनता को बेहतर मेडिकल फेसिलिटी भी न मिले? यही तो बिहार की तस्वीर है, जो आज हमें वैशाली से मुजफ्फरपुर के गांवों में देखने को मिला। चमकी बुखार से प्रभावित इन गांवों में जब आज हम एम्बुलेंस और डॉक्टर-नर्स केसाथ पहुंचे, तो वहाँ की स्थिति देख कर स्तब्ध रह गए। वहां लगभग 90 प्रतिशत लोग कुपोषण के शिकार मिले, जो आसानी से किसी भी बीमारी के शिकार हो सकते हैं। जिसका असर बच्चों पर चमकी बुखार के रूप में पड़ा और 400 से अधिक बच्चे अकाल मृत्यु की गोद में चले गए।

  #ChildrenKilledByEncephalitisinBihar #SKMCH #savebiharchild   #CHAMKIBUKHAR

आज दिन भर हम ऐसे ही गांवों में पूरी मेडिकल टीम के साथ थे, जहां कुपोषण ने इंसान की हालत बद से बदत्तर कर रखी है और इसके लिए जिम्मेदार मैं यहां के हुक्मरानों को मानता हूं। आज मेरे साथ आये डॉक्टरों ने तकरीबन 4000 बच्चे और लगभग 6000 अन्य लोगों की बीमारी का इलाज किया। उनको दवाएं दी। लेकिन जिनको ये सब करना था, मीडियाबाजी के बाद फिर से उन्होंने यहां की जनता से पल्ला झाड़ लिया है, जो बेहद दुखद है। जनता को इस चीज को समझने की जरूरत है।

सेवा की शुरूआत हमने उस धरती से की है, जहां से जयप्रकाश नारायण ने अपने आंदोलन की शुरुआत की थी। वही मुसहरी ब्लॉक जहां से कभी स्वतंत्रता सेनानी रामकरण सहनी एमएलसी होते थे। इसी इलाके से पूर्व मंत्री रमई राम भी आते हैं। लेकिन आज इस इलाके में जिस तरह से गरीबी और कुपोषण है, वह बेहद शर्मनाक है। कुपोषण की वजह से ही चमकी बुखार से बच्चों की मौत हो रही है और मुसहरी सबसे ज्यादा कुपोषण प्रखंड प्रभावित है। खासकर मल्लाहों की बस्ती में इसका असर खूब है।

  #ChildrenKilledByEncephalitisinBihar #SKMCH #savebiharchild   #CHAMKIBUKHAR

जिस वजह इस मुसहरी ब्लॉक से सिर्फ 30 से 40 बच्चे की मौत चमकी बुखार से हुई है। लेकिन न तो जेपी के दत्तक पुत्रों को इसकी फिक्र है और न ही मल्लाह समाज की राजनीति कर सांसद बने लोगों को। यह दुर्भाग्य ही है कि जेपी की कर्म भूमि से आने वाले लोग आज कुपोषण के शिकार हैं और उनके नाम का इस्तेमाल करने वाले सत्ता की मलाई मार रहे हैं। वरना जेपी ने तो जनता के लिए आंदोलन किया था, लेकिन उनके दत्तक पुत्रों में कुर्सी की होड़ है। खैर आज भी दिन भर दवाई, डॉक्टर और मदद के साथ हम लोगों के बीच रहेंगे और कुपोषण के खिलाफ लड़ने के लिए समाज में जागरूकता लाने का भी प्रयास करेंगे।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

One thought on “पप्पू यादव का मानवीय चेहरा आया सामने, चमकी बुखार से पीड़ित परिवार को इलाज के लिए दिए पैसे

  • जुलाई 2, 2019 at 1:59 पूर्वाह्न
    Permalink

    माननीय पूर्व सांसद का यह कार्य सराहनीय है। कहा जा रहा है कि करीब चार सौ पचास से ज्यादा सांसद करोड़पति हैं तो क्या उन्हें भी सब्सिडी की जरूरत है ‌? इस पर विचार किया जाय ।

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *