फिर से क्षतिग्रस्त हुआ सिमरिया का राजेन्द्र सेतु सड़क मार्ग, दो सप्ताह पहले की गई थी ढलाई

राजेन्द्र सेतु का सड़क मार्ग शुक्रवार को टूटकर फिर क्षतिग्रस्त हो गया है। हाथीदह साइड में पाया संख्या-एक के समीप तीसरी बार टूटे सेतु के सड़क मार्ग पर लोहे का मोटा चदरा रखकर छोटे वाहनों का परिचालन कराया गया। बताया गया है कि शुक्रवार को जिस जगह सेतु के सड़क मार्ग का कंक्रीट टूटा है, वहां दो सप्ताह पूर्व ही ढलाई की गई थी।

इधर, 15 दिनों में राजेंद्र सेतु के सड़क मार्ग के तीन बार क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर शुक्रवार को हाजीपुर ब्रिज के मुख्य अभियंता ने भी राजेन्द्र सेतु पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बरौनी सीओ सुजीत सुमन ने बताया कि राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग से भारी वाहनों को रोकने के लिए सड़क से नौ फीट ऊंचाई तक का हाइट गेज सेतु के दोनों ओर पटना जिले के हाथीदह व बेगूसराय जिले के सिमरिया धाम में नेशनल हाईवे पर लगा दिया गया है।

एनएचएआई व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हाइट गेज लगाने के दौरान एम्बुलेंस वाहनों की ऊंचाई का ध्यान में रखकर लगाया गया है। वहीं, हाइट गेज लगाने के दौरान राजेन्द्र सेतु की ओर जाने वाले भारी वाहनों को रोका गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *