मंत्री विनोद नारायण झा के घर चोरों ने बोला धावा, ताले तोड़ चोरी की घटना को दिया अंजाम

MADHUBANI (PATNA)सूबे के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के मंत्री विनोद नारायण झा के बेनीपट्टी थाना अंतर्गत बेहटा गांव स्थित आवास पर शनिवार की रात चोरों ने धावा बोला। उनके इस आवास पर फिलहाल कोई नहीं रहता है। कमरों पर ताले जड़े थे। चहारदीवारी फांद चोर आंगन के रास्ते पहुंचे और चार कमरों के ताले तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है। कमरों में सामान बिखरे हुए हैं। एक सप्ताह पूर्व मंत्री इस आवास पर आए थे।दो दिन यहां रह कर पटना लौटे थे। उसके बाद से घर बंद पड़ा था।

मंत्री के घर के मुख्य द्वार के ग्रिल पर लगे ताले की चाबी उनके घर के करीब रहने वाले भाजपा के प्रखंड महामंत्री विमल झा के पास रहती है। रविवार सुबह विमल झाघर का जायजा लेने के लिए ग्रिल खोल अंदर घुसे तो कमरों के ताले टूटे पाए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना दिल्ली में मंत्री विनोद नारायण झा को दी। मंत्री ने बेनीपट्टी डीएसपी पुष्कर कुमार को इसके बाबत बताकर तहकीकात करने को कहा। चोरी की सूचना पर डीएसपी पुष्कर कुमार, थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह पहुंच कर जांच में जुटे हैं ।

इस संबंध में संपर्क करने पर मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि फिलहाल मैं दिल्ली में हैं। घर पर कमरों के ताले टूटे होने और सामान बिखरे पड़े होने की सूचना मिली है। लेकिन घर पर चंद फर्नीचर, पत्नी की साड़ियां, किचेन के सामान के अतिरिक्त कुछ भी बहुमूल्य सामान नहीं थे जिनकी चोरी की आशंका हो। डीएसपी पुष्कर कुमार ने कहा कि मंत्री जी से बात हुई है। उन्होंने कुछ भी महत्वपूर्ण चीज की चोरी की आशंका नहीं जताई है। हालांकि पुलिस गहराई से पड़ताल कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *