तेजप्रताप की गुंडागर्दी, पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कहा- मुझपर हुआ जानलेवा हमला

अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने आरोप लगया है की उनपर जानलेवा हमला हुआ है। उधर कई मीडिया कर्मियों का आरोप है की जब वे लोग बाइट लेने जा रहे थे तब तेजप्रताप के सुरक्षाकर्मियों ने उन पर हमला किया। ताजा अपडेट के अनुसार बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री औऱ लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया के लोगों से बदसलूकी और मारपीट की है। इस घटना में एक दैनिक अखबार के फोटोग्राफर को चोटें आई हैं।

तेजप्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ वोट डालने पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान स्थित मदतान केंद्र पर पहुंचे थे जहां ये घटना हुई। इस मामले में जब तेजप्रताप यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि हमारी गाड़ी का कांच फोड़ा गया है। हमलोगों पर जानलेवा हमला किया गया है। तेजप्रताप ने इस बात से भी इनकार किय़ा कि सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की है।

घायल मीडियाकर्मी का आरोप है कि उनके पैर पर तेजप्रताप ने गाड़ी चढ़ाई थी जिसके बाद उन्होंने अपने हाथ से गाड़ी को धक्का मारा था। हाल के दिनों में ये पहला मामला नहीं है जब तेजप्रताप के बॉडीगार्डस ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया हो। इससे पहले भी पटना मे एक बारात के दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों की बाराती पक्ष से झड़प हुई थी।

तेजप्रताप अपनी सुरक्षा के लिए सरकारी गार्ड्स के अलावा बाउंसरों की टोली लेकर भी चलते हैं। इससे पहले भी बिहार विधानसभा परिसर में उनके निजी बॉडीगार्ड्स और बाउंसर्स की एंट्री पर सवाल खड़े हुए थे। तेजप्रताप यादव के गार्ड्स द्वारा की गई इस मारपीट की घटना को लेकर फिर से राजनीति तेज होने के कयास लगने लगे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *