2024 में बगैर चुनाव के मोदी जी को फिर PM चुनना चाहिए, कंगना रनौत की बहन बोलीं

अभिनेत्री कंगना राणवत की बहन एक बार फिर से चर्चा में आ गई है, सोशल मीडिया पर उन्होंने पीएम मोदी का खुलकर ना सिर्फ समर्थन किया बल्कि यहां तक कह दिया कि बिना चुनाव के ही उन्हें अगले बार भी पीएम बना देना चाहिए…

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल बेबाकी से अपने व्यूज सोशल मीडिया पर रखती हैं। इस बार रंगोली ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि साल 2024 के चुनावों में भी पीएम मोदी को बिना चुनावों के ही पीएम बना दिया जाना चाहिए। रंगोली के इस कमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर रंगोली को ट्रोल किया जाने लगा।

रंगोली ने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘अब हमारा इकॉनोमी क्राइसेस का सामना करना पड़ेगा। मुझे आशा है कि पीएम मोदी हमारी इकॉनोमी को 1 या 2 साल में फिर से सुधार लेंगे। लेकिन हमें ये याद रखना चाहिए कि हम जितने भी खर्च करलें इलेक्शन्स पर साल 2024 में तो पीएम मोदी जी को ही लीडर के तौर पर लाना है।’ रंगोली ने आगे कहा- ‘बेवजह हम लोग सोर्स को खर्च कर रहे हैं। जबकि हमें सारे रिजल्ट्स पता हैं। समय की डिमांड है। आशा है हम सब एक साथ मिल कर यह कदम उठाएंगे। जय हिंद।’

कंगना रनौत की बहन के इस ट्वीट को देख कर एक के बाद एक यूजर्स के कमेंट आने शुरू हो गए। रंगोली की बहन को जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘भक्ति और पागलपन में अधिक अंतर नही होता सांसारिक दृष्टि से देखो तो भक्त पागल ही जैसा दिखाई देता है।’

एक अन्य यूजर और जर्नलिस्ट ने कंगना की बहन को जवाब देते हुए लिखा- ‘अच्छा क्या वाकई? और सारे नतीजे की जानकारी तुमको है? इस पर रंगोली ने फिर यूजर को जवाब दिया। उन्होंने लिखा-क्यों बेवकूफ! यह देश के पीएम का अकाउंट नहीं है,यह मेरा अकाउंट है। मैं देश की यंग सिटीजन हूं जिसके पास अच्छे बुरे हर तरह के आइडिया हैं। तुम जैसे बेवकूफ मुझे लिखने से रोकोगे?’

एक यूजर मस्ती करते हुए और इस ट्वीट को देख कर लिखता- रामायण देखने के बाद भी रंगोली की जुबान नहीं सुधरी। तो किसी ने लिखा तुम को कॉर्नवेंट स्कूल की 11 साल की बच्ची की तरह बात कर रही हो। एक यूजर मजाक करते हुए कहता- रंगोली से मुझे सूर्पणखा वाली फीलिंग आती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *