यूपी के बलिया में मिला क्रूड ऑयल का भंडार! जानिए क्या है सच्चाई

हाइलाइट्स

• पिछले दिनों ही ऐसी खबर आई थी कि उत्तर प्रदेश के बलिया में कच्चा तेल का अकूत भंडार होने का संकेत मिला हैै

• लेकिन ऑयल एंड नैचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने इसका खंडन किया है

• कंपनी का कहना है कि बलिया में कच्चे तेल का भंडार है या नहीं, इसे जानने के लिए अभी सर्वे का काम ही शुरू हुआ है

पिछले दिनों ही ऐसी खबर आई थी कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) में कच्चा तेल (Crude Oil) का अकूत भंडार होने का संकेत मिला है। लेकिन ऑयल एंड नैचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने इसका खंडन किया है। कंपनी का कहना है कि बलिया में कच्चे तेल का भंडार है या नहीं, इसे जानने के लिए अभी सर्वे का काम ही शुरू हुआ है। सर्वे के बाद एक्सप्लोरेशन (Exploration) का काम शुरू होगा। वहां क्रूड ऑयल है या नहीं, इस बात की पुष्टि करने में काफी दिन लग जाएंगे।

ओएनजीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में कहा कि अभी बलिया में बेहद शुरुआती स्तर पर काम शुरू हुआ है। अभी तो सिर्फ ग्राउंट ब्रेकिंग हुआ है। वहां से मिट्टी का सैंपल लेकर लैब में जांच की जा रही है। इसके बाद वहां कुछ अत्याधुनिक मशीनों की मदद से एक्सप्लोरेशन का काम होगा। ड्रिलिंग होगी, फिर सैंपल की जांच होगी। इस कार्य में बरसों का समय भी लग सकता है।

ओएनजीसी के अधिकारी का कहना है कि मीडिया रिपोर्ट सत्य नहीं है। तथ्यों को सही करने के लिए, यह सूचित किया जाता है कि ओएनजीसी के अधिकारियों की एक टीम ने जमीनी जांच के लिए 27 जून से 3 जुलाई 2021 के दौरान पूर्वी यूपी और बिहार के क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य संभावित क्षेत्रों की पहचान करना और अनन्वेषित क्षेत्रों में अन्वेषण गतिविधियों का विस्तार करने के अवसर की जांच करना था।

के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में कहा कि अभी बलिया में बेहद शुरुआती स्तर पर काम शुरू हुआ है। अभी तो सिर्फ ग्राउंट ब्रेकिंग हुआ है। वहां से मिट्टी का सैंपल लेकर लैब में जांच की जा रही है। इसके बाद वहां कुछ अत्याधुनिक मशीनों की मदद से एक्सप्लोरेशन का काम होगा। ड्रिलिंग होगी, फिर सैंपल की जांच होगी। इस कार्य में बरसों का समय भी लग सकता है।

ओएनजीसी का कहना है कि यह एक प्रारंभिक सर्वेक्षण था और ओएनजीसी के अधिकारियों ने न तो किसी प्राधिकरण या मीडिया के साथ कोई औपचारिक बातचीत की, न ही कोई बयान दिया, जैसा कि मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से बताया जा रहा है। जहां तक उत्तर प्रदेश में ओएनजीसी के कामकाज का संबंध है, मीडिया रिपोर्ट में सच्चाई का कोई सार नहीं है। रिपोर्ट की गई विस्तृत गतिविधियां सामान्य विवरण हैं और उत्तर प्रदेश में ओएनजीसी की वर्तमान गतिविधियों को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *