दबंगों ने किया अनुसूचित जनजाति के लोगों का रास्ता बंद, पुलिस ने भी हाथ खड़े किए

बक्सर जिले के बरहमपुर थाना क्षेत्र के हरनाथपुर पंचायत अंतर्गत हीरपुर गांव के वार्ड संख्या 13 से समाज को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। आपको बता दें कि अनुसूचित जनजाति के लोगों को दबंगों के द्वारा परेशान किया जा रहा है, और उनकी पिटाई की जा रही है। पीड़ितों का कहना है कि दबंगों के द्वारा रास्ता रोक दिया गया है। इतना ही नहीं परिवार के साथ बदसलूकी की जा रही है। महिलाओं के साथ बदतमीजी की जा रही है।

पीड़ितों का कहना है कि मुख्य रास्ते को रोक दिया गया है जिससे हम लोग अपने घर में ही बंदी बन गए हैं जाने आने का रास्ता नहीं है।
पुलिस को जब इस बात की सूचना दिए तो पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है। हम लोग इतने मजबूर है कि एक गड्ढे के रास्ते से जिसमें पानी जमा है, उस रास्ते से जैसे तैसे करके घर से बाहर निकल पा रहे हैं। पीड़ितों का यह भी कहना है कि दबंगों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है, कि हमारे यहां मजदूरी करो तो रास्ता खोल देंगे। नहीं तो ऐसे ही जीना सिख लो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *