अभी-अभी : दरभंगा-मधुबनी सहित बिहार में दिख रहा चक्रवाती तूफान गुलाब का असर, बारिश-आंधी शुरू

दरभंगा मधुबनी सहित बिहार के कई जिलों में चक्रवाती तूफान गुलाब का असर दिखने लगा है। आंधी तूफान सहित कई जगहों से मूसलाधार बारिश होने की बात सामने आ रही है

पटना समेत 11 जिलों में ‘गुलाब’ का असर : बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र शनिवार को गहरे दबाव के रुप में परिवर्तित होकर चक्रवाती हवा के रुप में सक्रिय हो गया। जो गुलाब तूफान के नाम से ओडिसा होते हुए आंध्र प्रदेश के कलिंगापट्टम की तरफ बढ़ रहा है। 48 घंटे के अंदर तूफान आंध्र प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों से टकराने का अनुमान है। इस दौरान 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेगी। ओडिसा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *