उद्योगपतियों को भाया बिहार, 99 नए फैक्ट्री प्रोजेक्ट को मंजूरी, 12000 करोड़ रुपये का होगा इन्वेस्टमेंट

बिहार में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद (एसआइपीसी) ने 99 नए प्रस्तावों की मंजूरी दे दी है. गुरुवार को विकास आयुक्त आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुल 99 प्रस्तावों को Stage-1 क्लीयरेंस की सहमति प्रदान की गई. इसमें जिन प्रस्तावों को स्वीक़ति मिली उसके अधीन 12744.59 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. बता दें कि एसआइपीसी ने जिन 99 प्रस्तावों को अपनी स्वीक़ति दी है उनमें अकेले 59 प्रस्ताव इथेनाल के हैं. इन पर 1234. 88 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इन प्रस्तावों में इथेनॉल उत्पादन से संबंधित 59 इकाइयां जिनमें पूंजी निवेश 12347.88 करोड़, ऑक्सीजन उत्पादन से संबंधित पांच इकाइयां जो 9 .2 7 करोड़ की पूंजी निवेश करेंगे.

वहीं, खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित 20 इकाइयों के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. ये 2195 करोड़ निवेश करेंगी. प्लास्टिक एवं रबड़ क्षेत्र की 3 इकाइयां, पर्यटन से संबंधित दो इकाइयां, अक्षय ऊर्जा से संबंधित तीन इकाई, टेक्सटाइल से संबंधित एक इकाई एवं इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर से संबंधित दो इकाई सम्मिलित हैं. इन इकाइयों में मुख्यतः में पटेल एग्री इंडस्ट्रीज, अंकुर बायोकेम, ग्लोबस स्पिरिट्स, एस्सार पावर लिमिटेड, चिनसुरा केमिकल्स, सोना बिस्कुट, विकास लाइफ केयर लिमिटेड शामिल है.

इसके अतिरिक्त तीन कार्य दिवसों में एसआईपीबी सचिवालय में कुल 87 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. जिनमें संभावित निवेश की राशि 15144.70 करोड़ है. इससे इथेनॉल से संबंधित कुल 79 प्रस्ताव हैं. स्टेज वन की पूर्व से स्वीकृत प्राप्त कुल 10 प्रस्तावों पर वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस के अनुशंसा प्रदान की गई है. जिसमें कुल निवेश राशि 60 करोड़ है. ये इकाइयां उत्पादन में आने के बाद बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 के अंतर्गत सरकारी सहायता- अनुदान प्राप्त करने के पात्र होंगे.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *