एक जून से दानापुर मंडल के स्टेशनों से शुरू होंगी 17 ट्रेनें, PATNA से इन ट्रेनों का होगा परिचालन

PATNA : कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर बंद नियमित ट्रेनेें अब स्पेशल ट्रेनों के रूप में फिर से चलने को तैयार हैं। 1 जून से देश भर में 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू होना है। पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से 22 ट्रेनों का परिचालन होगा। दानापुर मंडल के स्टेशनों से कुल 17 ट्रेनें रुकते हुए गुजरेंगी। इनमें अधिकांश ट्रेनें यहीं से खुलेंगी और समाप्त होंगी।

02309 व 02310 पटना राजधानी एक्सप्रेस : राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली (यह ट्रेन राजेंद्र नगर और पटना जंक्शन रूकेगी), {02423 व 02424 डिब्रूगढ़ राजधानी: डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली (यह ट्रेन राजेंद्र नगर और पटना जंक्शन रूकेगी) {02501 व 02502 अगरतला राजधानी एक्सप्रेस: अगरतला से नई दिल्ली {02295 व 02296 संघमित्रा : केएसआर बेंगलुरू से दानापुर {02392 व 02391 श्रमजीवी एक्सप्रेस: नई दिल्ली से राजगीर {02394 व 02393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस: नई दिल्ली से राजेंद्र नगर टर्मिनल

{02791 व 02792 : सिकंदराबाद से दानापुर {08184 व 08183 : टाटा नगर से दानापुर {03202 व 03201 : लोकमान्य तिलक ट. से पटना {02141 व 02142: लोकमान्य तिलक टर्मिनल से पाटलिपुत्रा {02149 व 02150 पुणे एक्सप्रेस: पुणे से दानापुर {02947 व 02948 अजीमाबाद एक्सप्रेस : अहमदाबाद से पटना {02213 व 02214 दुरंतो एक्सप्रेस: शालीमार से पटना {02023 व 02024 जनशताब्दी : पटना से हावड़ा {02365 व 02366 जनशताब्दी : पटना से रांची { 02304 व 02303 पूर्वा एक्सप्रेस: नई दिल्ली से हावड़ा { 05955 व 05956 ब्रह्मपुत्र मेल: नई दिल्ली से डिब्रूगढ़

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *