हावड़ा पटना जनशताब्दी से कटकर तीन लोगों की मौत, अभी तक नहीं हो सकी है तीनों लोगों की पहचान

पटना, खुसरूपुर स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप हावड़ा पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में तीनों लोगों का शव क्षत-विक्षत हो गया।
रेलवे ट्रैक से गुजरने वाले स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी खुसरूपुर जीआरपी को दिए जाने के बाद, खुसरूपुर जीआरपी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर बिखरे हुए तीनों शवों को इकट्ठा कर अपने कब्जे में ले लिया है।

शव क्षत-विक्षत होने के कारण मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। ट्रेन से गिरकर तीनों लोगों की मौत हो गई या फिर रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से तीनों लोगों की मौत हो गई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।पूरे मामले पर पूछे जाने पर मौके पर मौजूद खुसरूपुर जीआरपी थानाध्यक्ष सूर्य दयाल सिंह ने बताया कि तीन लोगों का शव ट्रेन से कटकर क्षत-विक्षत हो गया था। उन्होंने बताया कि रात होने और अंगों के क्षत-विक्षत होने के कारण मृतकों के अंगों को खोजने में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अबतक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *