गोवा-कर्नाटक के बाद महारष्ट्र में कांग्रेस को झटका ! कांग्रेस-राकांपा के 50 विधायक BJP के संपर्क में

महाराष्ट्र: फडणवीस सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता ने दावा किया कि कांग्रेस और एनसीपी के 50 से अधिक विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया कि चुनाव से पहले अपना पाला बदलने के लिए कांग्रेस और राकांपा के कम से कम 50 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। अगर ऐसा है तो कर्नाटक और गोवा में कांग्रेस को करारा झटका लगने के बाद महाराष्ट्र में भी संकट की स्थिति बनता दिख रहा है।

महाजन ने यह बयान ऐसे वक्त में दिया है, जबकि पिछले कुछ दिनों में शरद पवार की लीडरशिप वाली एनसीपी के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं। महाजन ने कहा, ‘करीब 50 एनसीपी और कांग्रेस विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। एनसीपी की सीनियर नेता चित्रा वाघ ने बीजेपी से जुड़ने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि एनसीपी में अब कोई भविष्य में नहीं रह गया है। विधायकों का कहना है कि अगले विधानसभा चुनाव तक वह बीजेपी जॉइन करना चाहते हैं। कांग्रेस काफी कमजोर है और आने वाले कुछ सप्ताह में एनसीपी की स्थिति भी कमजोर होती दिख सकती है।’

Girish Mahajan- India TV

बता दें कि एनसीपी की मुंबई यूनिट के चीफ रहे सचिन अहीर और पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने पार्टी छोड़ दी है। अहीर शिवसेना में शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा एनसीपी के विधायक वैभव पिचाड भी बीजेपी में जाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

उधर, रांकपा के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के लिए उनकी पार्टी और कांग्रेस के बीच 288 विधानसभा सीटों में से 240 सीटों पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के बारे में आपत्तियों के चलते विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, ‘राकांपा और कांग्रेस राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 240 सीटों पर सहमत हुई हैं।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *