दिल्ली से आरा आने वाले यात्री पहुंच जा रहे पटना, आप ना करें ये गलती, निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर…

बिहार के बक्सर जिले में बुधवार रात हुए नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे को आज 5 दिन होने को है। लेकिन अब तक इस रूट से ट्रेनों का परिचलन ठीक से शुरू नहीं किया गया है। इसरके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्री जिन्हें बक्सर से आरा जाना है वह रूट बदलने के कारण पटना पहुंच जा रहे है। वहीं, पटना के आरा जाने के लिए जल्द कोई ट्रेन नहीं मिल रही है।

रविवार की बात करें तो पटना डीडीयू रेलखंड पर डाउन लाइन से सिर्फ चार ट्रेनें गुजरीं। वहीं, डाउन लाइन की 55 ट्रेनों को रास्ता बदलकर चलाया गया। इसके अलावा इक रूट पर चलने वाली 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि चार ट्रेनों के गुजरने के बाद संरक्षा मानंदों के अनुसार पटरियों को दुरुस्त करने के लिए डाउन लाइन पर सात घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया। मरम्मत कार्य जारी है। कुछ दिनों में डाउन लाइन पर परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है।

यहां देखें रद्द ट्रेनों की लिस्ट: 15125 बनारस-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, 03294 डीडीयू- पटना मेमू पैसेंजर सोशन, 13210 डीडीयू-पटना एक्सप्रेस 03204 डीडीयू-पटना मेमू स्पेशल, 22564 अंत्योदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 03375 बक्सर पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल, 03289 बनारस- पटना मेमू स्पेशल ।

इन ट्रेनों का बदला मार्ग: 12310 दिल्ली पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 12436 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12394 दिल्ली पटना संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस 12141 एलटीटी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस 22947 भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12326 गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12304 हाकड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, 15636 ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों का रास्ता बदला गया।

वहीं, ट्रेनों की रूट में बदलाव होने के कारण आलम यह है कि नई दिल्ली और आनंद विहार से आरा का टिकट खरीदकर ट्रेन में सवार होने वाले यात्री गया पहुंच जा रहे हैं। गया से आरा जाने का कोई सीमा विकल्प न होने से कई रेलयात्री पटना तक भी पहुंच जा रहे हैं। इसके बाद उन्हें आरा लौटना पड़ रहा है। रविवार को पटना पहुंचे एक यात्री राकेश ने बताया कि उन्होंने आरा की टिकट खरीदी थी। ट्रेन के अचानक डाइवर्ट किए जाने से वे गया के रास्ते पटना पहुंच गए। अब वे जाए जाने की जुगत लगा रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *