आज से 4 दिन तक इन सभी शहरों में बंद रहेंगे बैंक, फटाफट आज ही निपटा लें अपने काम

Holidays: कल से 4 दिन इन सभी शहरों में बंद रहेंगे बैंक, फटाफट आज ही निपटा लें अपने काम : नई दिल्ली: अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आप उसको फटाफट आज ही निपटा लें. कल से यानी 13 अगस्त से लगातार 4 दिन बैंकों में कामकााज नहीं होगा. बता दें इस महीने कुल 15 दिनों की बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays) थी यह राज्यों के हिसाब से अलग-अलग थी. RBI (Reserve Bank of India) की ओर से हर महीने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है, जिसमें राज्यो के हिसाब से छुट्टियां दी गई होती हैं.

आइए आपको बताते हैं आने वाले 4 दिन किन शहरों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा-

13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद>> 14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार>> 15 अगस्त- रविवार>> 16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद>> 16 अगस्त- डी ज्यूर ट्रांसफर डे

यह भी पढ़ें: PM Modi आज देश के 4 लाख लोगों को देंगे 1625 करोड़ रुपये, जानें किसे मिलेगा फायदा?

19 से 23 अगस्त तक भी इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक- >> 19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद>> 20 अगस्त- मुहर्रम/फर्स्ट ओणम- बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद>> 21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद>> 22 अगस्त- रविवार>> 23 अगस्त- श्री नारायणा गुरु जयंती- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद

बैंकों की आने वाली छुट्टियांइसके अलावा आगे आने वाली छुट्टियों की बात करें तो 28 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 29 अगस्त को रविवार की वजह से देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा. 30 अगस्त को जन्माष्टमी की वजह से अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. 31 अगस्त को श्री कृष्ण अष्टमी की वजह से हैदराबाद के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *