आनंद किशोर की बेशर्मी’, बाढ़ में लोगों को डूबता छोड़ सरकारी पैसे पर गए ऑस्ट्रेलिया

बर्बाद हो गये पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए गये हैं ऑस्ट्रेलिया

राजधानी पटना जब जलप्रलय से तबाह हो गया था तब पटना के कमिश्नर आनंद किशोर सरकारी पैसे पर ऑस्ट्रेलिया चले गये. राजधानी में जल प्रलय के 2 दिन बाद आनंद किशोर सिडनी रवाना हो गये. पटना के लोग मर रहे हैं और कमिश्नर आनंद किशोर जनता के लाखों रूपये से सिडनी की ठंढ़ी हवा खा रहे हैं. हम आपको बता दें कि आनंद किशोर सीधे सीएम आवास से जुड़े बताये जाते हैं.

27 सितंबर को पटना में जल प्रलय आ चुका था. मौसम विभाग से लेकर तमाम तंत्र बता चुके थे कि भारी तबाही आ चुकी है. First bihar में प्रकाशित खबर के अनुसार तब 29 सितंबर को पटना कमिश्नर आनंद किशोर ऑस्ट्रेलिया चले गये. आनंद किशोर 10 दिनों के टूर पर ऑस्ट्रेलिया गये हैं. सारा खर्च सरकार ने उठाया है. सरकारी सूत्र बता रहे हैं कि उनका बिजनेस क्लास से टिकट कटा है, सिडनी में रहने के लिए पांच सितारा सुविधायें उपलब्ध करायी गयी है. सारा पैसा उस जनता का जो जल प्रलय में मर रही है.

हैरानी की बात ये है कि पटना के कमिश्नर राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने की ट्रेनिंग लेने के लिए सिडनी गये हैं. वहां वे गुर सीखेंगे कि कैसे पटना को स्मार्ट सिटी बनाया जाये. पटना के साथ इससे बड़ा भद्दा मजाक क्या हो सकता है कि जहां पानी निकालने तक की व्यवस्था न हो वहां का अधिकारी सरकारी खर्चे पर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सिडनी जाये.

ब्यूरोक्रेसी के जानकार बताते हैं कि आनंद किशोर का लिंक सीधे सीएम आवास से है. वे मुख्यमंत्री के सबसे खास अधिकारी माने जाते हैं. लिहाजा सूबे में जब से नीतीश सरकार आयी उन्हें मलाईदार पोस्टिंग मिली. अभी भी वे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष हैं लेकिन सरकार ने उन्हें पटना के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दे दिया. वे पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के भी सर्वे सर्वा हैं.

कुछ दिनों पहले सड़क पर दौड़ दौड़ कर गाड़ियां पकड़ कर चालान काटने वाले आनंद किशोर के गायब रहने पर लोगों में भारी आक्रोश है. सोशल मीडिया पर आनंद किशोर की जमकर फजीहत हो रही है. आज भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने भी सवाल पूछा कि आनंद किशोर कहां हैं. क्या वे सिर्फ गाड़ी पकड़ने और अतिक्रमण हटाने के लिए कमिश्नर हैं. पटना तबाह हो गया है तो पटना कमिश्नर कहां हैं?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *