जेईई मेन का रिजल्ट जारी, अरूदीप-अंकिता बनी बिहार टॉपर, छात्रों में गजब का उत्साह

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को जेईई मेन के नतीजे, ऑल इंडिया रैंक और जेईई एडवांस्ड की कटऑफ जारी की। अरूदीप कुमार बिहार के टॉपर बने हैं। अरूदीप को 100 पर्सेंटाइल मिला है। इनका देश में 12वां स्थान है। भागलपुर के अरूदीप ने पटना के सेंट माइकल से 10वीं की पढ़ाई की। लड़कियों में मोतिहारी के ढाका प्रखंड की अंकिता मिश्रा बिहार टॉपर बनी है। अंकिता को 99.9705225 पर्सेटाइल मिला है। अंकिता फिलहाल कोटा में रह रही है। दिव्यांगता कैटेगरी में बिहार के अभय सिंह ने 99.8252095 पर्सेंटाइल लाकर टॉपर में जगह बनायी है।

जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा में बिहार से लगभग 40 हजार छात्र-छात्राएं बैठे थे। इसमें साढ़े तीन हजार लड़कियों की संख्या थी। लड़कों की संख्या 37 हजार के करीब था। हालांकि फाइनल का आंसर की बाद में जारी किया जाएगा। सामान्य वर्ग का कटऑफ पिछले साल से 1 पर्सेंटाइल बढ़कर 88.41 रहा। सामान्य वर्ग के अलावा सभी श्रेणियों में कटऑफ कम हुआ है। एसटी श्रेणी में सबसे ज्यादा 8 अंक की कमी रही है। ईडब्ल्यूएस में 3, ओबीसी में 1, एससी में 3 अंक की गिरावट रही। वर्ष 2019 में जेईई मेन का मल्टीपल सेशन शुरू होने के बाद पहली बार सामान्य को छोड़कर सभी श्रेणियों का कट ऑफ निचले स्तर पर पहुंच गया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *