आज का मौसम, पटना सहित कई जिलों में होगी आंधी-बारिश, मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट

पटना सहित कई जिलों में आज आंधी-बारिश :

पटना सहित सूबे के अधिकतर जिलों में बुधवार को आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के लिए ऑरेंज और दक्षिण बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मेघगर्जन व वज्रपात के भी आसार हैं। इस बीच, सूबे में बारिश से मौसम सुहाना हो गया। पर दोपहर में उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा था। वहीं मंगलवार को पटना सहित 34 जिलों में झमाझम बारिश हुई।

जम्मू से भी कम रहा पटना का पारा

मंगलवार को पटना का तापमान जम्मू से भी कम रहा। पर अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। जम्मू का अधिकतम तापमान 40.2 और पटना का 35.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं पटना में 4 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पटना के पालीगंज में झमाझम बारिश हुई। जिस कारण राजधानी का मौसम सुबह और शाम के समय सुहाना था। राजधानी का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

इन जिलों में हुई बारिश

पश्चिम चंपारण में 4.9, पूर्वी चंपारण में 4.6, गोपालगंज में 6.3, मुजफ्फरपुर में 2.7, मधेपुरा में 6.1, पूर्णिया में 89.5, पटना में 4, भागलपुर में 2.4, मुंगेर में 0.4, अरवल में 1.7, नालंदा में 16.5, जहानाबाद में 16.2, खगड़िया में 2.5 मिलीमीटर बारिश हुई।

पटना का पारा चढ़ा

मंगलवार को पटना सहित 20 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। वहीं 15 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई। सबसे गर्म 39.2 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी रहा। 16 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। वहीं पटना सहित 19 शहरों का न्यूनतम पारा गिरा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *