बिहार चुनाव से पहले आसानी से वोटर लिस्ट में जोड़ा जाएगा नाम, कल से लगेगा मेगा कैंप

मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कल विशेष कैंप

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है। इस सिलसिले में शुक्रवार काे रामदेव महतो सामुदायिक भवन में पटना साहिब विधानसभा में नियुक्त सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ थानाध्यक्षों की बैठक हुई।

इसमें शामिल हुए लोगों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी एवं अनुपालन करने का निर्देश निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मुकेश रंजन ने दिया। थानाध्यक्षों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों को चिह्नित कर तीन दिनों में प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया। ताकि समीक्षा कर समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जा सके। सेक्टर प्रभारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बैठक में डीएसपी अमित शरण, सहायक निर्वाची पदाधिकारी शिखा सिन्हा, धर्मेंद्र प्रसाद, संजय कुमार चौधरी, सभी थानाध्यक्ष, पटना साहिब विधानसभा के 36 सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।

संवेदनशील बूथों को चिह्नित कर रिपोर्ट सौंपें : मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर रविवार को विशेष कैंप लगाया जाएगा। सभी बूथों पर बीएलओ को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। पहली जनवरी 2020 की अर्हता तिथि को आधार मानते हुए 18-19 वर्ष के वैसे युवक-युवती जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ा गया है, उनके लिए रविवार को विशेष शिविर लगाया जाएगा।

एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि मतदाता सूची के अद्यतीकरण के तहत 18-19 साल के अर्हता प्राप्त मतदाताओं, युवक-युवती, महिला, प्रवासी मतदाताओं का नाम निर्वाचन सूची में शामिल करने व संशोधन को लेकर रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ के माध्यम से दावे व आपत्तियों को प्राप्त किया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *