पटना, गया सहित 32 जिलों में तेज आंधी—तूफान के आसार, मौसम विभाग ने ठनका को लेकर अलर्ट किया जारी

PATNA-बिहार के 11 जिले में स्थित 14 स्थानों पर 24 घंटे के दौरान 161 एमएम बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक बारिश किशनगंज के तैयबपुर में 36.4 एमएम हुई। जबकि, पटना में 10 एमएम बारिश दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 32 जिलों में 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश होने के आसार हंै। जबकि, दक्षिण-पूर्व स्थित 8 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के सभी हिस्से में पूर्व और दक्षिण-पूर्व हवाएं चल रही हैं जिसकी गति 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा है। इससे पूर्व-पश्चिम चंपारण, सारण, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, मधुबनी सहित 19 जिले और दक्षिण-पश्चिम और मध्य स्थित पटना, गया, बक्सर सहित 14 जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।

पटना में 10 एमएम बारिश, दिन-रात का पारा गिरा
पटना में 24 घंटे के दौरान 10 एमएम बारिश दर्ज किया गया। इसके प्रभाव से दिन और रात का तापमान 4 दिनों के बाद गिरावट हुई है। पटना में दिन का तापमान 35.1 डिग्री और रात का तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक पटना में दो दिन तक हल्की बारिश के आसार है। उसके बाद 48 घंटे तक आसमान पर हल्के बादल छाए रहेंगे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *