बिहार पुलिस का गंदा चेहरा, मुजफ्फरपुर में एक्सीडेंट के बाद डेड बॉडी को नदी में फेंका, वीडियो वायरल

अधेड़ का शव नहर में फेंकते वीडियो वायरल, 3 होमगार्ड जवान हटाए गए : सोशल मीडिया में बिहार पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है बताया जाता है कि यह वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर का है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ पुलिस वाले डेड बॉडी को एक फूल से नदी में फेंक रहे हैं. बाद में वीडियो वायरल होने के बाद बिहार पुलिस ने तीन जवानों को निलंबित कर दिया. बिहार पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि एक्सीडेंट में अज्ञात वाहन द्वारा एक आदमी को ठोकर मार दिया गया था. डेड बॉडी की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि उठाना असंभव था इसीलिए उसे नदी में फेंका गया.

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाइवे पर ढोंढी पुल के पास सड़क दुर्घटना में मृत अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजने की बजाय पुलिस ने सड़क से उठाकर नहर में फेंक दिया।

पुलिस की इस करतूत का वीडियो रविवार को वायरल हुआ तो वरीय अधिकारी हरकत में आए। लोगों की मदद से शव पानी से निकलवा कर फकुली ओपी लाया गया। वहां से पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वायरल वीडियो में दिख रहे तीन होमगार्ड जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ होमगार्ड कमांडेंट को कार्रवाई के लिए लिखा गया है। पुलिसकर्मी शव पुल से नहर में फेंक रहे थे, तब कुछ राहगीरों ने इसका वीडियो बना लिया। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो वायरल कर रहे लोग दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी राकेश कुमार ने मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद को दिया है। वीडियो में पुलिसकर्मी शव को पुल से नीचे नहर में फेंकते दिख रहे हैं। मृतक अधेड़ के कपड़े तार-तार हैं। शव दो पुलिसकर्मी उठाकर लाते हैं और पुल की रेलिंग पर रखते हैं। फिर एक पुलिसकर्मीं पांव पकड़ कर उठाता है और दूसरा डंडे से धकेल कर पुल के नीचे गिरा देता है।

इस दौरान कई गाड़ियां उधर से गुजरती है।

मामले में पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फकुली ओपी प्रभारी को दुर्घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा। इस दौरान कुछ अवशेष सड़क पर रह गए थे, जिसे नहर में प्रवाहित किया गया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *