IAS अफसर ने अपने हाथों से निकाली नालियों से पॉलीथिन,अधिकारी को ऐसे सफाई करते देख सब हैरान थे

PATNA: जब स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखकर खुद IAS अधिकारी सफाई के लिए उतरे तो सड़क पर मौजूद हर कोई हैरान था।  रमाकांत पांडेय ने पॉलीथिन क्लीन अभियान के तहत गंदी नालियों से खुद पॉलीथिन निकाली। अधिकारी ने नालियों में गंदगी देख अफसरों को गंभीरता के साथ अभियान को चलाने की नसीहत दी। अफसर को पॉलीथिन निकालते देख लोगों ने जमकर तारीफ की और इसे प्रेरित करने वाला कदम बताया।

डीएम ने नालियों से पॉलीथिन निकाली तो उनके साथ मौजूद अधिकारी भी बगलें झांकते दिखे। डीएम ने क्षेत्र में पाई जा रही पॉलीथिन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि और वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाते हुए समस्त जनपद वासियों को सफाई के प्रति उनके सहयोग से साथ मिलकर जागरूक किया जाए। उन्होंने प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अवधेश कुमार मिश्र, प्रभागीय निदेशक वानिकी, उपजिलाधिकारी सदर बृजेश कुमार सिंह, तहसीलदार धर्मेन्द्र सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी आदि अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने सदर बाजार, फल सब्जी मंडी, चांदनी मार्केट, घंटाघर चौराहा, सर्राफा मार्केट, सुनारों वाली गली, तहसील चौराहा, शिव मंदिर , राम का चौराहा, जेल रोड, नजीबाबाद बस अड्डा से लेकर विकास भवन तक पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। डीएम ने खुद अपने हाथों से नालियों से पॉलीथिन निकालकर लोगों को पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद करने को जागरूक किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि पॉलीथिन के कारण नाले प नालियां चोक होती हैं और जल निकासी न होने के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। इससे मच्छर तथा जल जनित बीमारियां पैदा होती हैं। कहा कि सफाई अभियान प्रत्येक रविवार प्रत्येक वार्ड, गली-मोहल्लों में संचालित किया जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *